दुमका 31 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 423
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान बासुकिनाथ धाम में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के चंलत एटीएम का फीता काटकर विधिवत रुप से उद्घाटन किया। यह चंलत एटीएम पूरे मेला अवधि में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर उपस्थित रहेगा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि इस चंलत एटीएम के माध्यम से मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। श्रद्धालुओं कोे पैसा निकालने के लिए भटकना नही पड़ेगा। बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो यही जिला प्रशासन का संकल्प है। निरंतर रुप से इस एटीएम में पैसे की रिफीलिंग की जायेगाी। मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम अलग-गलग प्रांतों से श्रद्धालु पहंुचते हैं। इस दौरान वे कई बार एटीएम की तलाश करते हैं।
इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक जितेन्द्र कान्त ठाकुर, मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय दुमका शलिग्राम राम, शाखा प्रबंधक बासुकिनाथ अभिषेक कुमार, एटीएम चैनल मैनेजर राजीव कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment