दुमका 25 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 400
बासुकिनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के दौरान इस वर्ष क्या-क्या होगा खास:-
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जा रहे है।
श्रद्धालुओं के लिए निःषुल्क 1000 क्षमता वाली टेन्ट सिटी का निर्माण किया गया है।
सुरक्षा बलों के लिए भी इस वर्ष 500 क्षमता वाले टेन्ट सिटी का निर्माण किया गया है।
20 बेडेड एयर कनडिसनर अस्थाई हाॅस्पीटल का निर्माण किया गया है।
सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा 5 आवासन केन्द्र का निर्माणा किया गया है जिसमें करीब 5000 लोग निःषुल्क विश्राम कर सकते है।
श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए सोमवार एवं मंगलवार को श्रद्धालु अर्घा सिस्टम के माध्यम से जलार्पण कर सकेंगे।
मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर इन्फार्मेषन कीओस्क लगाया जायेगा।
सूचना के संप्रेषण के लिए वातानुकूलित मीडिया सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मयूराक्षी कला मंच को और भी बेहतर ढंग से बनाया जा रहा है।
शिवगंगा के चारों ओर पर्याप्त रौषनी की व्यवस्था तथा एनडीआरएफ की टीम 24ग्7 उपस्थित रहेगी।
शुद्ध पेयजल के लिए जगह-जगह पर वाटर एटीएम स्थापित किये जा रहे हैं।
माई स्टाम्प ड्राइव के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने फोटो का स्टाम्प बनाकर प्रयोग कर सकता है।
वरचूउल रियालिटी के माध्यम से श्रद्धालुगण मंदिर के गर्भगृह एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के साथ अपनी उपस्थिति का अनुभव कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment