Wednesday, 25 July 2018

दुमका 25 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 399 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने  अपने कार्यालय कक्ष में सीएसआईआर - सीआईएमएफआर की टीम से मुलाकात की।
सीएसआईआर - सीआईएमएफआर भारत सरकार के द्वारा एचएआरआईटी प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। झारखंड राज्य के 9 जिलों के विकास में यह संस्था तकनीकि सहयोग प्रदान करेगी। इन 9 जिलों में दुमका जिला भी शामिल है।
उपायुक्त ने जिले में चल रहे विकास कार्यों से उन्हे अवगत कराया साथ ही महिला सषक्तिकरण, जिला के बेस्ट प्रैक्टिसेज तथा नवाचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बाली फूटवेयर, बासुकि अगरबत्ती, मयूराक्षी सिल्क, पंचमार्ट ये सारे नवाचार जिला प्रषासन की पहल है और इनके सफल क्रियान्वयन में जिला प्रषासन यथा संभव सहयोग प्रदान कर रहा है। उपायुक्त ने टीम को बताया कि अपने काम में दक्षता के लिए समय-समय पर उन्हें प्रषिक्षण की आवष्यकता होगी। उन्होंने ने कहा कि तकनीक की मदद से उनकी दक्षता में बढ़ोतरी होगी, जिसका सीधा प्रभाव उत्पादन में वृद्धि होगी।
उक्त टीम ने कहा कि तकनीकि सहयोग के लिए वे तत्पर है। सभी प्रकार की तकनीकि सहायता सीएसआईआर - सीआईएमएफआर द्वारा दी जायेगी ताकि विकास कार्य को एक नयी गति मिल सके।
इस अवसर पर वैज्ञानिक डाॅ के के सिंह, डाॅ कुमार निखिल, डाॅ आर के तिवारी, तकनीकि सहायक राहुल, शुभासिष बनर्जी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment