Tuesday, 3 July 2018

दुमका 03 जुलाई 2018      
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 352
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रधान सचिव, मंत्रीमंडल (निर्वाचन) विभाग, रांची के निदेषानुसार प्रत्येक जिला में इलेक्टर लिट्रेसी क्लब की स्थापना हेतु उच्च विद्यालय/महाविद्यालय में गठित होने वाले तथा मतदान स्तर पर गठित होने वाले चुनाव पाठषाला का एक दिवसीय प्रशिक्षण राकेश कुमार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी दुमका के अध्यक्षता में किया गया। उक्त प्रषिक्षण के अन्तर्गत सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका जिला सभी प्रखंड से दो-दो बीएलओ एवं 9 उच्च विद्यालय/06 महाविद्यालय, दुमका नामित एक-एक नोडल पदाधिकारी के साथ दो-दो विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। राज्य स्तरीय से प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षक के प्रितिलता मुर्मू, कार्यापालक दण्डाधिकारी, दुमका अनहद लाल, एनएसएस कोडिनेटर एन काॅलेज दुमका के द्वारा प्रशिक्षण एवं सभी पहलुओं पर व्यापक रुप से जानकारी दी गई।


No comments:

Post a Comment