Tuesday, 17 July 2018

दुमका 17 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 379
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 30 पंचायतों का उन्मुखीकरण सह समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त, दुमका वरूण रंजन की अध्यक्षता में की गई। ये वेसे पंचायत हैं जिनका कार्य संतोष्प्रद नहीं है। उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा पंचायत सचिवों को दिसम्बर 2018 तक वर्ष 2016-17, 2017-18 तथा 2018-19 के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लंबित आवासों को पूर्ण करने का सख्त निदेश दिया। उप विकास आयुक्त ने मिस्त्री की कमी को दूर करने हेतु ’’मिस्त्री जोड़ो अभियान’’ प्रांरभ करने का निदेश दिया। राजमिस्त्रियों को लाभुकवार (कम से कम 05) टैग करने एवं आवश्यकतानुसार अन्य जिलों से राजमिस्त्रियों को लाने हेतु निदेश दिया। समीक्षा के क्रम में पंचायतों में निर्माण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आपूर्तिकर्ता के पास Stock Verification कराने का निदेश दिया गया। जिन CSP बंैकों द्वारा PMAY-G के लाभुकों को कम राशि दी जा रही थी, उनका आकलन कर सभी संबंधित CSP/बैंक के मैनेजर के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को बैठक करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में यह तय किया जाय कि PMAY-G लाभुकों को किस्त की कितनी राशि देनी है उसी अनुपात में बैक राषि उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि पंचायतवार ‘‘बैंक दिवस’’ आयोजित कर सभी PMAY-G के लाभुकों को प्रखंड पर्यवेक्षक/PMAY-G नोडल पदाधिकारी (प्रखंड स्तर)/पंचायत सचिव के देखरेख में लाभ्ुाकों के बीच राशि का वितरण किया जाय।

No comments:

Post a Comment