Thursday, 19 July 2018

दुमका 19 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 386
उपायुक्त दुमका श्री मुकेष कुमार की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति एवं स्थापना -सह- स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 24 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर उनकी योग्यता के अनुरूप तृतीय और चतुर्थ वर्ग में नियुक्ति करने हेतु संबंधित विभाग को अनुशंसा किया गया। इनमें मनोज दास पिता स्वर्गीय हराधन बास्की, आनंद कुमार चैधरी पिता स्वर्गीय बालकृष्ण चैधरी, अनीता बेसरा पति स्वर्गीय ओरविल मुर्मू, आनंद झा पिता स्वर्गीय विजय कृष्ण झा, संजु कुमारी सुमन पति स्वर्गीय कमलेश कुमार सिंह, सुश्री मेघा पिता स्वर्गीय किशोर कुमार घोष, मुन्ना मुर्मू पिता स्वर्गीय सुशील मुर्मू, संदीप हांसदा पिता स्वर्गीय परमेश्वर हांसदा, विजय मुर्मू माता स्वर्गीय षिलवंती मरांडी, महेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय जगत नारायण मिस्त्री, मार्क रोबिनसन मुर्मू माता स्वर्गीय दीना कमला टूडू, अमृत नंदन सिंह पिता स्वर्गीय कृष्ण नंदन शांडिल्य, सुश्री जया भारती पिता स्वर्गीय विभाष चंद्र झा, हेमंत जोन लकड़ा पिता स्वर्गीय इसीदौर लकड़ा, सुहागिनी मरांडी पति स्वर्गीय सुरेंद्र किस्कू, अजय कुमारी महली पिता स्वर्गीय अरुण कुमार महली, दाऊद किस्कू पिता स्वर्गीय भगवान किस्कू, गौतम कुमार पिता स्वर्गीय अमरनाथ पांडेय, विश्वनाथ हांसदा पिता स्वर्गीय लिलो हांसदा, राम कुमार मुर्मू पिता स्वर्गीय रसिका मुर्मू, मोहन हेम्ब्रम पिता स्वर्गीय रसका हेम्ब्रम, टीपू सुल्तान पिता स्वर्गीय मो0 इसराईल, चेतना दास पिता स्वर्गीय प्रल्हाद कुमार दास, जनता बेसरा पिता स्वर्गीय हेना सिंह हैं।
स्थापना समिति की बैठक में कुल तीन तृतीय वर्ग/चतुर्थवर्गीय कर्मी की सेवा संपुष्टि भी की गई एवं कुल नौ तृतीय वर्ग/चतुर्थ वर्ग कर्मी को एमएसीपी का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

No comments:

Post a Comment