दुमका 02 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 348
जंगलों से ही झारखण्ड की पहचान....
डाॅ0 लुईस मरांडी
समाज कल्याण मंत्री, झारखण्ड
दुमका जिला के रानीबहाल पंचायत के मुड़जोड़ा गांव में समाज कल्याण मंत्री ने नदी महोत्सव सह वृहत वृक्षा रोपन अभियान में भाग लेकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि झारखण्ड की पहचान जंगलों से ही है। हमें अपनी पहचान बचाने की जरूरत है। प्रकृति का यह अमुल्य धरोहर है। उन्होंने सभी से अपील किया कि अपने जीवन काल में खुषी के मौके पर एक एक वृक्ष अवष्य लगायें। पेड़ के अपने अलग फायदे हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दिन वृक्ष लगाने से कुछ नहीं होगा। जिस गति से वृक्षों की कटाई हो रही है। आने वाले दिनों में निष्चित रूप से हमारे सामने यह एक बड़ी समस्या के रूप में होगी। शुद्ध हवा, पर्याप्त पानी, व स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्ष लगाना आवष्यक है। वृक्ष ही धरती का श्रृंगार है और धरती की श्रृंगार को बचाने के लिए सरकार द्वारा वृहत वृक्षारोपण अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में हर कोई पेड़ की छांव को ढूंढता है, लेकिन कोई भी वृक्ष नहीं लगाना चाहता। वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसके बिना एक सुखद एवं खुषहाल जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। हम सभी को जागरूक होकर आज यह प्रण लेने की जरूरत है कि हम सभी वृक्ष लगायेंगे। उसकी देखभाल करेंगे तथा लोगों को भी वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक करेंगे।
आज हमारे सामने पर्यावरण से संबंधित कई सारी समस्यायें है। हमारे आदिवासी समाज के लोग वृक्षों की पूजा करते है। उन्हें वृक्षों की महत्ता को बताने की जरूरत नहीं है। उन्हें पता है कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। वृक्षों के कम होने से जल स्तर भी नीचे जा रहा है जिससे पेय जल की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि साथ ही पेड़ की कटाई होने से मिट्टी भी बह जाया करते हैं। इस दौरान उन्हांेने फलदार औषधीय वृक्ष तथा अन्य वृक्ष को लगाया। एनसीसी के बच्चे तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जगरूक करने का एक बेहतर संदेष समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पारंपरिक रिति रिवाज से माननीय मंत्री का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment