Wednesday, 18 July 2018

दुमका 18 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 381 
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका द्वारा शिकारीपाड़ा प्रखंड के मोहुलपहाड़ी पंचायत के रामबनी गांव में मनरेगा अंतर्गत बिरसा मुंडा बागवानी योजना के तहत किसानों को एक्सपोजर विजिट के लिए ले जाया गया। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने हरी झंडी दिखाकर बस को विदा किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जिला प्रशासन भी सरकार के दिशा निर्देश पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सबल बनाया जा रहा है। इसी क्रम में बिरसा मुंडा बागवानी योजना के तहत किसानों को एक्सपोजर विजिट के लिए भेजा जा रहा है जहां वे आम की बागवानी के बारे में सीखेंगे। इसके उपरांत वे आम के पौधों को अपने खेतों में लगाकर बेहतर आय अर्जित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन किसानों को ऐसी जगहों पर एक्सपोजर विजिट के लिए ले जाया जा रहा है जहां इस तरह के बागवानी के कार्य पूर्व में ही किए जा चुके हैं। इस तरह के विजिट से किसानों को बहुत लाभ होगा तथा हम किसानों की आय को बेहतर करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर डीआरडीए निदेषक दिलेष्वर महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment