Saturday 14 July 2018

दुमका 14 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 374 
आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के दौरान सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए जाने वाले आवश्यक केंद्रों का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने संवेदक को ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के आवासन के लिए हवादार एवं रोशनी युक्त आवासन केंद्र का निर्माण किया जाता है। जिसमें श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने के उपरांत या बासुकीनाथ धाम पहुंचकर विश्राम करते हैं। उन्होंने श्रावणी मेला के दौरान बनाए जाने वाले मयूराक्षी कला मंच एवं मीडिया सेंटर आदि के लिए भी संवेदक को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेला के दौरान पूर्व के वर्षों की अपेक्षा बेहतर व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए हवादार आवासन केंद्र का निर्माण किया जाएगा पूरे आवासन केंद्रों में स्म्क् बल्ब एवम पंखे लगाए जाएंगे। बेहतर मीडिया सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कोई भी प्रेस के प्रतिनिधि आकर सूचनाओं का संप्रेषण आसानी से कर सकते हैं। मीडिया सेंटर पूरी तरह से वाईफाई जोन रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में स्म्क् डिस्प्ले लगाए जाएंगे जिसमें सरकार की योजनाओं एवं कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में साईनेज लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। टीम पीआरडी 24×7 मेला के दौरान हो रही गतिविधियों से लोगों को अवगत कराएगी। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए सभी आवासन केंद्रों पर सूचना सहायता कर्मी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान कई बार श्रद्धालु जलार्पण के उपरांत अपनों से बिछड़ जाते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा बिछड़ों को हम मिलाते हैं नाम की एक टीम उपस्थित रहेगी। यह श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य करेगी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि सभी आवासन केंद्र मीडिया सेंटर ब्ब्ज्ट कैमरे की निगरानी में होगा। जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी। कांवरिया रुट लाईन में ज्ट स्क्रीन लगाये जायेंगे जिससे कांवरिया के बीच भक्ति गीत प्रस्तुत किया जायेगा। 
उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान ना सिर्फ अपने देश बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी शिविर लगाया जाएगा इस प्रदर्शनी शिविर में दुमका के साथ-साथ पूरे झारखंड के पर्यटन स्थल की तस्वीर के साथ उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इससे दुमका जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।


No comments:

Post a Comment