दुमका 19 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 387
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के निदेष पर समाहरणालय दुमका अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में सहायक उर्दू अनुवादक उर्दू टंकक, हिंदी टंकक माह अप्रैल 2006 से लगातार एक ही कार्यालय में पदस्थापित सरकारी कर्मियों का स्थांतरण किया गया है। दुमका समाहरणालय अंतर्गत कार्यरत लिपिक, प्रधान लिपिक का उनके पदस्थापन अवधि पूर्ण होने के 12 साल बीत जाने के बावजूद स्थानांतरण नहीं हुआ था। प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक ही कार्यालय में लगातार कार्यरत रहने को गम्भीरता से लेते हुए उपायुक्त ने कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड रांची से अनुमोदन की प्रत्याशा में निम्नांकित उर्दू अनुवादक, उर्दू टंकक हिंदी टंकक का स्थानांतरण निम्नवत किया गया है।
श्रीमती इसराज परवीन उर्दू टंकक जिला सामान्य शाखा दुमका से प्रखंड कार्यालय जामा, मोहम्मद ईशा उर्दू टंकक अनुमंडल कार्यालय दुमका से प्रखंड कार्यालय शिकारीपाड़ा, मोहम्मद अबूजफर शबनम उर्दू टंकक प्रखंड कार्यालय दुमका से प्रखंड कार्यालय सरैयाहाट, मोहम्मद चांद उर्दू टंकक प्रखंड कार्यालय शिकारीपाड़ा से प्रखंड कार्यालय रामगढ़, मोहम्मद एजाज आलम उर्दू टंकक प्रखंड कार्यालय जामा से प्रखंड कार्यालय रामेश्वर, शंकर पंडित हिंदी टंकक प्रखंड कार्यालय जरमुंडी से प्रखंड कार्यालय में मसलिया तथा मोहम्मद फहीम अहमद उर्दू अनुवादक प्रखंड कार्यालय दुमका से प्रखंड कार्यालय जरमुंडी में पदस्थापित किये गये हैं।
उपरोक्त सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि स्थानांतरित उर्दू अनुवादक उर्दू टंकक हिंदी टंकक को एक माह के अंदर अपने नव पदस्थापन कार्यालय में स्थानीय अवस्था के तहत प्रभार दिलाते हुए स्थानांतरित कार्यालय में योगदान करने हेतु विर्मित करना सुनिश्चित करेंगे। उनका माह जुलाई 2018 का वेतन नवपदस्थापन स्थान से ही दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment