Saturday 7 July 2018

दुमका 07 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 362 
झारखंड के मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी ने बासुकीनाथ धाम पहुंचकर आगामी श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला का आयोजन पिछले वर्ष की तुलना में और भी बेहतर और भव्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के सुविधाओं को पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो जिला प्रशासन इस पर कार्य करें। कांवरिया रूट लाइन में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो। श्रद्धालुओं के लिए बेहतर आवासन केंद्र बनाए जाए। जिसमें पेयजल शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध हो। मुख्य सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य करें मंदिर के आसपास के जमीन मालिकों से बात कर मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य किया जाए। मंदिर परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ धाम में इस वर्ष अर्घा सिस्टम से श्रद्धालु जलार्पण करेंगे। अर्घा के माध्यम से जलार्पण के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। उक्त स्थान पर पंखा आदि की व्यवस्था की जाए साथ ही बड़े आकार का स्क्रीन लगाए जाएं ताकि श्राद्धालु को यह विश्वास हो कि वे बाबा पर ही जलार्पण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिवगंगा में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए साथ ही एनडीआरएफ की टीम 24ग7 उपलब्ध रहें ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
इसके उपरांत मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी 108 मंदिरों के गांव से विख्यात मलूटी पहुंचकर मंदिरों के हो रहे जीर्णोद्धार को देखा। उन्होंने कहा कि दुमका जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यह जिला पूरे झारखंड में पर्यटन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान मानचित्र पर बनाता है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने को लेकर गंभीर है।
उन्होंने कहा कि मलूटी की वास्तविकता के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। मंदिरों का जीर्णोद्धार करना अति आवश्यक है। जिसे ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किया जा रहा है कि इसकी वास्तविकता को बरकरार रखते हुए इसका जीर्णोद्धार किया जाए।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की एवं हो रहे जीर्णोद्धार कार्य के बारे में जाना उन्होंने कहा कि प्रशासन, विषेषज्ञ और ग्रामीण बातचीत कर जीर्णोद्धार कार्य को करें ताकि मंदिर की वास्तविकता बरकरार रहे। मंदिरों को संरक्षित करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट सर्किट डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है आधारभूत संरचनायें आदि पर और भी तेज गति से कार्य करने की जरूरत है।
इस दौरान मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी के साथ कार्मिक प्रषासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के सचिव के के खंडेलवाल, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनीष रंजन, दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक किषोर कौषल, उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार तथा जिला प्रषासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।   





No comments:

Post a Comment