दुमका 14 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 375
जिला समाज कल्याण विभाग, दुमका द्वारा जिले में पोषण की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से पोषण सखी मॉड्यूल पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डीआरडीए सभागार में किया गया । इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जिला स्तर पर जिला संसाधन समूह का गठन किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं डॉ प्रभाष हैं। इनके द्वारा ब्लॉक स्तर पर गठित प्रखंड संसाधन समूह जिसमे सभी महिला सुपरवाईजर और आईएसएसएनआईपी कंसलटेंट है, के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में दुमका सदर, रामगढ़, जरमुंडी एवं सरैयाहाट प्रखंड के सभी महिला सुपरवाईजर ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का निरीक्षण उप विकास आयुक्त एवं प्रशिक्षु आईएएस द्वारा किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारियो एवं महिला सुपरवाईजर को आईसीडीएस के सुदृढ़ीकरण से संबंधित निर्देश दिया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लोगो को ज्यादा से ज्यादा योजना से लाभ लेने संबंधी सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए पोषण के महत्व पर जोर दिया गया। स्टेट से आये यूनिसेफ के विकाश कुमार ने भी मुख्य बातो पर प्रकाश डाला एवं इस कर्यक्रम के सफल संचालन के लिए सुधाकर केशरी एवं अभिजीत बेसरा ने भी योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment