Wednesday, 4 July 2018

दुमका 04 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 357 
उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 से संबंधित बैठक वासुकिनाथ धाम के प्रषासनिक भवन में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी दुकानदारों को डस्टबीन लगाना अनिवार्य है। डस्टबीन नही लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि बड़े दुकानदार अपने-अपने दुकान में अग्नीषमन यंत्र लगाना सुनिष्चित करे। उन्होंने पीएचडी विभाग को निदेष दिया कि षिवगंगा की सफाई 15 तारीख तक पूरी कर ले। यदि जरुरत पड़े तो देवघर से सफाई मषीन मांगा कर षिवगंगा और मेला क्षेत्र की सफाई करना सुनिष्चित करे ताकि मेले में आये श्रद्धालुओं को गंदगी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने निदेष दिया कि कांवरिया रुट लाईन में इंद्र वर्षा की मषीन का रिभीयु करा ले। उन्होंने निदेष दिया कि सभी यात्री सेड का रंग-रोगन तथा पेयजल एवं शौचालय का निर्माण कराना सुनिचित करे। 
उन्होंने कहा कि पेड़ा बचने वाले दुकानदारों से संपर्क कर पेड़ा बनाने वाले सांचा में स्वच्छ भारत मिषन का लोगो लगाया जाय ताकि मेले में आये सभी श्रद्धालु स्वच्छता का संदेष लेकर वापस जायेंगे। 
उप विकास आयुक्त ने नगर पंचायत को निदेष दिया कि मेला क्षेत्र में लाईट लगाने का कार्य ससमय पूरा कर ले। ताकि मेले में आये कांवरिया को किसी प्रकार की परेषानी ना हो। उन्होंने कहा कि इस बार पाँच कलर में सिर्घ दर्षनम का कूपन बनेगा। इससे मानिटरिंग में आसानी होगी, जिससे मंदिर की विधि व्यवस्था भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर के चढ़ावा की गिनती जिस जगह पर होती है वहाँ सीसीटीवी कैमरा और सेक्यूरेटी भी लगाया जायेगा ताकि बाबा का चढ़ावा सुरिक्षत रहे। उन्होंने कहा कि जलार्पण कांउटर और अर्घा का एक डेमो किया जाय ताकि जिला प्रषासन के अधिकारी उससे अवगत हो जाय। 
उन्होंने अंचलाधिकारी को निदेष दिया कि वाटर एटीएम के अधिष्ठापन का स्थान चिन्हित कर ले। सिक्के का निर्माण कार्य ससमय पूरा कर ले ताकि मेले अवधि में सिक्का उपलब्ध हो सके। मेले में एनडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त की जायेगी, उनके रहने और खाने की व्यवस्था सुनिष्चित करे। षिवगंगा तलाब के चारो ओर जंजीर से बैरिकेटिंग करा ले तथा उसका रंग-रोगन भी कराना सुनिष्चित करे। उन्होंने थाना प्रभारी को निदेष दिया कि बाहर से आने वाले पुलिस कर्मी के रहने और पेयजल, शौचालय का कार्य जल्द पूरा करा ले ताकि मेले में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी को किसी प्रकार की परेषानी का सामना नही करना पड़े। उन्होंने थाना प्रभारी को निदेष दिया कि मेला क्षेत्र में जिस जगह पुलिस ओपी लगायी जायेगी उस जगह को चिन्हित कर संबंधित पदाधिकारी को सूचित करे। उन्होंने विधुत विभाग को निदेष दिया कि मेले में प्रतिनियुक्त कर्मी की सूची बनाकर उसे जिला प्रषासन को दे। सभी विधुत कर्मी को टेªनिंग दे ताकि वह एक संवेदनषील कर्मी बन सके और हमेषा एकटीव मोड में रह सके। वह अपने कार्य में दक्ष हो ताकि मेले में किसी प्रकार की विधुत संबंधित परेषानी से निपट सके। 
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निदेष दिया कि सभी पुलिस ओपी में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को प्रतिनियुक्त किया जाय। साथ ही बाहर से आये डाॅक्टर की टीम को रहने और पेयजल, शौचालय आदि उपलब्ध करायें। मेले में प्रतिनियुक्त एम्बुलेंषन और स्वास्थ्य कर्मी की पूरी सूची तैयार कर और उनका मोबाईल नंबर जिला प्रषासन को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करे। उन्होंने अंचलाधिकारी को निदेष दिया कि प्राईवेट गाड़ी पार्किंग हेतु बैठक कर पार्किंग चार्ज और जगह चिन्हित कर ले ताकि मेले के दौरान पार्किंग और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। कांवरिया पथ पर जहां-जहां मरम्मती की आवष्यकता है उसे पथ निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर ससमय पूरा कर ले। 
इस अवसर पर पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद, परियोजना निदेषक षिषिर कुमार, नगर पंचायत अध्यक्षा पूनम देवी, उपाध्यक्ष अमित साह, धर्मरक्षिणी सभा के प्रतिनिधि, जिला के वरीय पदाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment