दुमका 05 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0232
इंडोर स्टेडियम दुमका में श्रम विभाग दुमका के तत्वधान में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना का सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को लाकर मजदूरों को एक नया जीवन देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक मजदूर लोग लें। श्रम विभाग और यहां उपस्थित लोग इस योजना का प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से करें ताकि इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे मजदूर लोग उठा सके। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना पहँुचाने के लिए दृढ़संकल्पित है।
इस अवसर पर परिवहन मजदूर संगठन के अखिलेश झा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। आज भारत सरकार ने देश के करोड़ों असंगठित मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के माध्यम से मजदूरों को लाभ देने का कार्य किया है। इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सभी असंगठित मजदूरों की ओर से धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य होगा कि इस योजना के प्रति सभी असंगठित मजदूरों के बीच जागरूकता लाना ताकि इस योजना का लाभ वह ले सकें।
इस अवसर पर मजदूर संगठन के मो0 लतीफ ने कहा कि भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं कि इस प्रकार की योजनाओं की शुरूआत हम सभी असंगठित मजदूरों के लिए किया। अब मजदूरों की भी अच्छे दिन की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है इन सभी योजनाओं का लाभ आप सभी मजदूर अवश्य लें, तभी योजना सही मायने में सफल होगी।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत कर देश के करोड़ों असंगठित मजदूर के चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी मजदूर इस योजना के बारे में जानकारी लें और इस योजना का लाभ अवश्य लें। यह योजना बेसहारा को सहारा देने वाली योजना है।
इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुकेश नारायण ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए इस योजना का विस्तृत जानकारी दिए।
इस अवसर पर प्रिया बास्की, मार्षिला सोरेन, पानमुनि मराण्डी एवं एलबीना हेम्ब्रम के बीच सांकेतिक रूप से निबंधन कार्ड वितरित किया गया।
इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी एवं कर्मी के साथ-साथ बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment