Monday, 4 March 2019

दुमका 04 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0224
महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में पहुँचते हैं। पूर्व के वर्षों में भी श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार की व्यवस्थाएँ की जाती रही है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने महाशिवरात्रि, 2019 के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निदेश दिया है। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने निदेश दिया है कि महाशिवरात्रि के दिन सम्पर्ण कार्यक्रम के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मेला क्षेत्र में पेयजल, स्वास्थ्य विभाग के शिविर लगाये जाएँ। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बासुकिनाथ के दर्शन हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं तथा उसी दिन संध्या से भगवान शिव, माता पार्वती एवं अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के साथ भव्य बारात निकाली जाती है। इस दौरान सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था को बनाये रखना आवश्यक हो जाता है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि बासुकिनाथ मंदिर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी प्रशासनिक सतर्कतापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

No comments:

Post a Comment