Monday, 4 March 2019

दुमका 04 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0225
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से लाभुकों को आच्छादित करने के उद्देश्य से दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर दिनांक 5 मार्च 2019 को दुमका जिला के सभी प्रखण्डो में अहर्ता प्राप्त असंगठित कामगारों का संबंधित प्रज्ञा केंद्र में नामांकन किया जायेगा । उपायुक्त ने जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को  निदेश दिया है कि उक्त तिथि को पूर्वाह्न 10 बजे  जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सांकेतिक रूप से नामांकित लाभुकों को श्रम योगी पेंशन कार्ड वितरित कराना सुनिश्चित करेंगे  ।
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है ।
ज्ञात हो कि 5 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में एक साथ प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे । इस योजना के तहत देश के असंगठित कामगारों के लिए पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । इस योजना का पूर्ण लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दिलाना सरकार की प्राथमिकता है ।असंगठित कर्मकार के लिए यह एक महत्वाकांक्षी पेंशन योजना है। इस योजना का लाभ वैसे असंगठित कर्मकार जिसकी मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं है और उम्र 18 से 40 वर्ष तक है उसे मिल सकेगा । इस योजना का लाभ लेने के लिए एक छोटी राशि मासिक क़िस्त के रूप में जमा करनी होगी ।नियमित अंशदान करने एवं 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात 3000 रुपये मासिक पेंशन कर्मकारों को मिलेगा ।पेंशन प्राप्त करने के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रित परिवार पत्नी/पति को पेंशन का 50 फीसदी राशि प्रतिमाह मिल सकेगी ।

No comments:

Post a Comment