Friday, 8 March 2019

दुमका 08 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0251
जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका श्री विनय मनीष लकड़ा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों की एक बैठक आहुत की गई। इस बैठक में दुमका चैम्बर्स आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष मुष्ताक अली, अधिवक्ता सह पत्रकार अमरेन्द्र सुमन, लाॅयन्स क्लब दुमका के पीआरओ रमण कुमार वर्मा, अधिवक्ता नीलकंठ झा, चैम्बर के सचिव मनोज कुमार घोष, सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी क्रांति किषोर, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, स0 अभि0 पथ निर्माण विभाग हरिनंदन महतों व क0 अभि0 अनुराग तिवारी मौजूद थे।
बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों की ओर से अलग-अलग कई प्रस्ताव रखे गए, जिसपर आपसी विमर्ष के पश्चात क्रियान्वयन के लिये सहमति बनायी गई। इस बैठक में अल्कोहल ब्रेथ एनालाईजर के द्वारा ओवर लोडिंग वाहन चालकों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाने, दुमका-देवघर मुख्य पथ पर दुमका से महारो तक बने सैकड़ों पाॅट हाल्स की मरम्मती कराने, आॅटो-रिक्सा में दायी ओर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोहे का रड लगाने, शहर तथा शहर के बाहर सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में लाईसेंस, इन्स्यूरेंस, ट्रिपल लोडिंग, ओवर लोडिंग, मोबाईल फोन तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ जांच तथा नियमानुसार कार्रवाई एवं उनकी काॅंउसलिंग पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। विभिन्न मध्य/उच्च व महाविद्यालों में तकनीकी जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराने जैसे मुद्दों पर भी दृढता के साथ काम किये जाने की आवष्यकता पर बल दिया गया।

No comments:

Post a Comment