दुमका 08 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0250
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेनेटरी पेड सेंटर का उद्घाटन काठीकुंड प्रखंड के शिवतल्ला आदर्श गांव में किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने सेनेटरी पैड बनाने की पूरी विधि से अतिथियों को अवगत कराया।उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के लिए समर्पित है। जिला प्रशासन महिला शक्ति को नमन करता है । महिलाएं जिस प्रकार से अपने पूरे परिवार के लिए सातों दिन पूरे वर्ष निः स्वार्थ भाव से कार्य करती है उसे व्याख्या नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेनेटरी पैड के प्रति जागरूकता फैलाने आज के समय की जरूरत है। महिलाएं जागरूक होकर अन्य आस पास की महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करें ।समय बदल रहा है,आज से पूर्व इस विषय पर लोग चर्चा तक नहीं करते थे लेकिन वर्तमान समय में महिलाएं एवं परिवार के लोग जागरूक हुए हैं और वे खुलकर इस विषय पर बातें करते हैं । सेनेटरी पैड न सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह कई अन्य रोगों से भी बचाता है । इसे समझने की जरुरत है । उन्होंने कहा कि आप सभी सेनेटरी पैड बनाने से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा सेनेटरी पैड बनायें । जिला प्रशासन महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी कृत संकल्पित है इस दिशा में कई कार्य किए जा रहे हैं ।सेनेटरी पैड बनाकर आप सभी एक बेहतर आय अर्जित कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में आप सभी सेनेटरी पैड बनाने में कुशल सक्षम हो जाएं ताकि रोजगार का एक बेहतर अवसर मिल सके । अगले वर्ष महिला दिवस तक एक बेहतर सेंटर के रूप में इसे विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं तहे दिल एनआईएफ(नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन)को धन्यवाद देता हूँ जिसके प्रयास से यह संभव हो सका है। एनआईएफ द्वारा मुफ्त में सेनेटरी पैड बनाने की मशीन सेनेटरी पैड बनाने में लगने वाले सामान तथा आप सभी के लिए फ्री ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है आप सभी इसका लाभ लें तथा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के जिला प्रशासन के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सेनेटरी पैड बनाने की मशीन की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इस भवन को और भी बेहतर बनाया जाएगा ताकि आप सभी को काम करने के लिए एक बेहतर माहौल मिल सके ।उन्होंने कहा कि आप सभी पूरी ईमानदारी से महेनत करें आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। आपके द्वारा निर्मित सेनेटरी पैड कस्तूरबा विद्यालय भेजा जाएगा। आप सभी बाजार की चिंता न करें। बाजार की समस्या को जिला प्रशासन दूर करेगी।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि इस कार्य के लिए जिला प्रशासन की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। मैं तहे दिल से जिला प्रशासन ,उप विकास आयुक्त को धन्यवाद देती हूं क्योंकि उनके ही प्रयास से आज इस सेनेटरी पैड सेंटर का उद्घाटन शिवतल्ला आदर्श ग्राम में किया गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर सेनेटरी पैड का निर्माण करें ।यह आपके लिए रोजगार का एक नया अवसर प्रदान करेगा। आप सभी महिलाओं के जीवन में निश्चित रूप से बदलाव आएगा। रोजगार आपके दरवाजे पर आ चुका है सेनेटरी पैड निर्माण कर आप अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं। महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड बहुत ही महत्वपूर्ण है। लोगों को इस विषय पर जागरूक करने की जरूरत है। इस इस सेंटर के उद्घाटन से ग्रामीण महिलाओं में भी जागरूकता आएंगी।
No comments:
Post a Comment