दुमका 06 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0241
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति अथवा संस्था को किसी मरीज की मदद करनी हो तो वे उपायुक्त, सिविल सर्जन से सम्पर्क करें, न कि सीधे मरीज अथवा उसके परिजन से। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में आये दिन आगन्तुकों की अनावष्यक भीड़ लगी रहती है। जिस कारण मरीजों को चिकित्सीय सुविधा देने में असुविधा होती है। साथ ही यह स्वच्छता की दृष्टिकोण से भी गलत है। कई बार यह भीड़ अच्छी नीयत से होती है। लोगों में मरीजों के आर्थिक अथवा अन्य रूप से मदद करने की भी प्रकृति बढ़ी है। लोग अपने परिजनों के जन्म दिवस, अन्य महत्वपूर्ण तिथियों पर मरीजों की सहायता की जाती है। परन्तु कई बार यह सहायता अन्य मरीजों के लिए परेषानी का कारण बनती है।
उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की संख्या भी आवष्यकता के अनुसार हो। अनावष्यक भीड़ चिकित्सीय सहायता में विलम्ब का करण हो सकती है। अस्पताल को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप् से कार्यरत रखने के लिए सभी का सहयोग आवष्यक है।
No comments:
Post a Comment