दुमका 06 मार्च 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0240
समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने टावर चैक दुधानी में विधायक निधि से टावर चैक से टाटा शोरुम तक लैम्प पोस्ट अधिष्ठापन के कार्य का षिलान्यास किया।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि टावर चैक से टाटा शोरुम तक के फोर लेन रोड को भव्यता प्रदान करने के लिए लाईटिंग की व्यवस्था की जा रही है। राज्य एवं देष की मानचित्र पर दुमका अपनी एक अलग पहचान रखता है। उपायुक्त एवं उनकी टीम दुमका को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है और यह दिख दुमका बदल रहा है। दमकता दुमका लोगों को दिखाई भी दे रही है। शहर को स्वच्छ रखकर एवं बेहतर साज सज्जा के माध्यम से दुमका को दमकता दुमका बनाये। डाईभडर के बीच प्लानटेसन की गयी उसकी देख-रेख की जिम्मेदारी आप सभी का हैै। आप सभी एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने कर्तव्य को समझे।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि माननीय मंत्री जी के समक्ष जिला प्रषासन ने जो भी प्रस्ताव रखा उस प्रस्ताव को माननीय मंत्री जी ने पूरा किया। दुमका टावर चैक से टाटा शोरुम तक फोरलेन रोड का निर्माण कराया गया इस रोेड में विधायक निधि से प्राप्त राषि से लाईटिंग का कार्य की शुरुआत आज से शुरु किया जायेगा। बेहतर लाईटिंग पूरे सड़क में करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि लाईट लग जाने से सड़क मे चलने वाले और इसके आस-पास की दुकानों की रोनक ओ भी बेहतर हो जायेगी। इसके लिए जिला प्रषासन की ओर से माननीय मंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करता हँू।
इस अवसर पर प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, एनईपी निदेषक विनय कुमार सिंकू, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment