दुमका 07 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0538
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान हेतु मतदान से जुड़े सभी कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट का हैंड ऑन ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर इंडोर स्टेडियम दुमका में 6 मई 2019 से 13 मई 2019 तक माइक्रो आॅब्जर्वर एवं पोलिंग पार्टी को हैंड ऑन ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी क्रम में पाकुड़ जिला में मतदान कराने हेतु जाने वाले मतदान कर्मियोें को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने सीआरसी फाॅर्मूला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रातः 7.00 बजे से लेकर शाम 4.00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। सभी मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान शुरू हो इसे ध्यान में रखे। उन्होंने कहा कि बैलेट यूनिट को वीवीपैट से वीवीपैट को कंट्रोल यूनिट से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची से वोट नहीं किया जायेगा, इस बार मतदाता पर्ची के साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मी ही पाकुड़ जायेंगे। पीठासीन पदाधिकारी पाकुड़ नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि दुमका जिले से 250 कर्मी पाकुड़ जिले में चुनाव कराने जा रहे है।
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, उपेन्द्र कुमार मेहरा, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment