Monday, 20 May 2019

दुमका 20 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0595
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक के रुप में प्रतिनियुक्त श्री कैलाष चंद्र मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह -उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं सभी एआरओ की उपस्थित में विधानसभावार ईवीएम स्ट्रोंग रुम को विधिवत रुप से सील किया गया। 
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 19 मई को मतदान सम्पन्न होने के उपरांत देर रात्रि तक सभी मतदान केन्द्रों के सभी मतदान कर्मी ने ससमय उपस्थित होकर सभी कागजी प्रक्रिया को पूरी करते हुए ईवीएम को जमा किया। उन्होंने कहा कि व्यय प्रेक्षक के उपस्थिति में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर संवीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी स्ट्रोंग रुम को पारामिलेट्री फोर्स के हवाले कर दिया गया है। जिला निर्वाचन की टीम अब मतगणना की तैयारी में जुट गयी है।

No comments:

Post a Comment