Sunday, 19 May 2019

दुमका 19 मई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0590
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि दुमका जिला अवस्थित सभी सरकारी कार्यालय/संस्थानों/प्रतिष्ठानों/दुकानों में निर्धारित मतदान की तिथि (दिनांक 19/05/0019) को सार्वजनिक अवकाष की घोषणा की गई है। सभी संस्थानों/प्रतिष्ठानों/दुकानों के स्वामी अपने कर्मियों को मतदान के लिए अवकाष प्रदान करेंगे। ऐसे निजी प्रतिष्ठान या संस्थान जो अपने कर्मियों को उनके मताधिकार से वंचित रखेंगे, उनके खिलाफ प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। मतदान की तिथि को प्रतिष्ठान तथा संस्थान के स्वामियों को बिना वेतन/पारिश्रमिक कटौती के अपने कर्मियों को अवकाश प्रदान करना है। 

No comments:

Post a Comment