Saturday, 18 May 2019

दुमका 18 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0582

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार ने ईवीएम तथा वीवीपैट के जीपीएस ट्रैकिंग हेतु प्रत्येक विधानसभावार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है। 
प्रत्येक विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों के बीच रोस्टर का निर्धारण किया गया दिनांक 18 मई 2019 से निर्वाचन कार्य समाप्ति तक समाहरणालय सभाकक्ष दुमका में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी ईवीएम तथा वीवीपैैैट के ट्रेकिंग हेतु प्रतिनियुक्त रहेंगे। इनके द्वारा 07 शिकारीपाड़ा (अ0ज0जा), 10 दुमका (अ0ज0जा), 11 जामा (अ0ज0जा), 12 जरमुंडी (अ0ज0जा) के ईवीएम तथा वीवीपैट की ट्रैकिंग 24 घंटे की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment