Saturday, 18 May 2019

दुमका 18 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0583
19 मई 2019 को पहले मतदान फिर जलपान...

हर घर के मतदाता 19 मई दिन रविवार को अपने घर से निकलकर पहले मतदान करें उसके बाद ही जलपान करें। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा  कि लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई त्यौहार नही है। आपको मत देने का अधिकार मिला है। अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसे अवकाश का दिन न समझे। आपके एक वोट से आपका और आपके बच्चे का भविष्य निहित है। इसे समझे तथा दूसरों को भी समझाने का कार्य करें। अपने आस पास के लोगों को 19 मई को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें। आपके घर तथा आस पास के लोग प्रातः 7 बजे से 4 बजे तक अपने मतदान केंद्र पहुँचकर अवश्य मतदान करे इसे सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment