Friday 10 May 2019

दुमका 10 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0551
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार अभियान पर रहेगा प्रतिबंध...  
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान समाप्ति के निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। 
दिनांक 19 मई 2019 को होने वाले मतदान के लिए 17 मई 2019 को अपराह्न 4 बजे के पश्चात दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी कोई सार्वजनिक सभा, जुलूस या चलचित्र, टेलीविजन या कोई संगीत समारोह, नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद के माध्यम से प्रचार पर प्रतिबंध रहेगा। 
यदि कोई राजनीतिक व्यक्ति/कार्यकर्ता इस अवसर पर बाहर से चुनाव प्रचार के लिए आए हैं तथा दुमका संसदीय क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं हैं तो वे दिनांक 17 मई को अपराह्न 4 बजे के पूर्व दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाए। उक्त अवधि के पश्चात प्रचार करते हुए पाये जाने या दुमका लोकसभा क्षेत्र के किसी गेस्ट हाउस/होटल/प्लाजा आदि पर जांच के दौरान पाये जाने पर आयोग के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।   

No comments:

Post a Comment