Tuesday, 7 May 2019

दुमका 07 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0540

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश के आलोक में इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना हेतु विधानसभावार 15 टेबल लगाये जायेगें। जिस विधानसभा में बूथों की संख्या 300 से अधिक होगी, वहाँ पर 20 टेबल की व्यवस्था की जायेगी। 23 मई 2019 को इंजीनियरिंग काॅलेज दुमका में आप सभी ससमय योगदान करें। प्रत्येक टेबल पर कंट्रोल यूनिट, 17ब और पीठासीन पदाधिकारी का घोषणा पत्र होगी। कंट्रोल यूनिट में लगे स्ट्रीप सील एवं ग्रीन पेपर सील का मिलान कर लेने के बाद 17ब से मिलान करेंगे। इस दौरान उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। 
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूनम कुमारी, मारिया गोती तिर्की, उपेन्द्र कुमार मेहरा, मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार, विरेन्द्र कुमार साह, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे। 


1 comment:

  1. Have you not received the money in your Gemini account? What could be the reason for the pending status of your money? Either due to technical issues or the withdrawal/receiving address is wrong, then such issues occur which can be fixed by taking solution from the team of skilled professionals.You can directly talk to the experts by dialing Gemini phone number and the experts will eliminate your errors in lightning speed. You can always access their services for cloud-free trading when you get indulge in the error which is difficult to deal with.

    ReplyDelete