Wednesday, 15 May 2019

दुमका 15 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0571

02 (अ0ज0जा0) दुमका लोकसभा क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक के रुप में श्री उमेश कुमार गर्ग (भा0रा0से0) एवं श्री शिव कृष्णा के (भा0रा0से0) को प्रतिनियुक्त किया गया है। व्यय पंजी के जांच हेतु 8 मई 13 मई तथा 17 मई की तिथि निर्धारित की गई है। व्यय प्रेक्षक श्री उमेश कुमार गर्ग (भा0रा0से0) एवं श्री शिव कृष्णा के (भा0रा0से0) द्वारा प्रत्याशियों के व्यय पंजी की जांच की गई। 02 दुमका लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दिनांक 13 मई 2019 तक व्यय की गयी राशि निम्न प्रकार है:-
शिबु सोरेन (झामुमो) - 1368719.73
सुनील सोरेन (भाजपा) - 1826730.38
सतीश सोरेन (झापीपा) - 48439.00
अर्जुन पुजहर (टीएमसी) - 113184.56
स्टेफन बेसरा (बसपा) - 16190.00
मोहरिल मुर्मू (निर्दलीय) - 52085.00
बाघराय सोरेन (निर्दलीय) - 37739.00
रमेश टुडू (निर्दलीय) -  29035.00
डाॅ श्रीलाल किस्कू (निर्दलीय) - 17500.00
ठकरुण सोरेन (निर्दलीय) - 36111.00 
 तीसरी व्यय पंजी के जांच के दौरान कई अनुपस्थित थे। इस दौरान व्यय प्रेक्षक द्वारा व्यय पंजी को नियमानुकूल संधारित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बैंक में पैसा जमा कर ही निकासी की जाय।

No comments:

Post a Comment