Friday 10 May 2019

दुमका 09 मई 2019
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0548
लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा दुमका जिले में मतदान की प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। इसके लिए जिला प्रशाासन दुमका द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु जागरुक करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा प्रखंड मसलिया प्रखंड के गोलबंधा पंचायत में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियो क्लिप दिखाया जा रहा है और मतदान हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment