Wednesday, 15 May 2019

दुमका 15 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0574

दुमका के प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश के प्रशिक्षण के अंतिम दिन पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण कर्तव्यों का निर्वहण बेहतर ढंग से किया गया। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान इनके द्वारा विधि व्यवस्था संधारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन्होंने दिये गये सभी निर्देशों का पूरा पूरा पालन किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में तीन दिन बचे हैं स्वीप के तहत कई जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाये गये। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस ने अलग अलग अभिनव प्रयोग कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के दौरान तथा कई महत्वपूर्ण अवसरों पर जनहित में इन्होंने कई अलग कार्य किये हैं। दमकता दुमका के तहत सड़क के किनारे लाईटिंग का कार्य बेहतरीन तरीके से कराया गया जो दुमका के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने श्री शशि प्रकाश के उज्जवल भविष्य की कामना की।   




No comments:

Post a Comment