Sunday 19 May 2019

दुमका 19 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0591

  • प्रातः 7 बजे से सभी मतदान केन्द्रों पर हो रहा है मतदान...
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी 100 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से बनाये हुए हैं नजर...
  • अत्याधुनिक कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर रखी जा रही है नजर...
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी लगातार टेलिफोन, वाॅकी टाॅकी के माध्यम से दे रहे हैं निदेष...

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिये आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ है। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस एवं अर्धसैनिक बल तैनात हैं। कण्ट्रोल रूम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार सहित वरीय अधिकारी चुनाव पर नजर बनाये हुए हैं। सभी मतदान केंद्रों में मतदाता कतारबद्ध हो कर मतदान कर रहे हैं। 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 32.06 रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार 100 से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर बनाए हुए हैं।मतदान केंद्र पर हो रही हर गतिविधियां देखी जा रही है। अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया गया है । जहां से सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है । विभिन्न मतदान केंद्रों से लगतार संपर्क कर जरूरी जानकारियां प्राप्त की जा रही है। साथ ही अगर मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो उसका भी त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कई कंट्रोल रूम बनाये गए हैं। सभी कंट्रोल रूप में अधिकारी एवं कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए। प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों में हो रही गतिविधि से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार टेलीफोन, वॉकी टॉकी के माध्यम से भी मतदान केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तथा आवश्यक निदेश भी उनके द्वारा दिया जा रहा है ।



No comments:

Post a Comment