Wednesday, 8 May 2019

दुमका 08 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0543

भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी के स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी द्वारा मेगा रक्दान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान कैम्प में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, रेड क्राॅस सोसाईटी के सदस्य, चैम्बर आॅफ कोमर्स के सदस्य एवं आमजनो ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरुकता हेतु स्वीप के तहत‘‘ इलेक्शन कार्निवाल‘‘ का आयोजन किया गया है साथ ही रेड क्राॅस सोसाईटी का स्थापना दिवस भी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसमें कई प्रकार के संदेश छुपे हुए है। कई बार जरुरतमंदों को बल्ड की आवश्यकता होती है। यह रक्तदान उसी जरुरतमंदो को मद्द करता है। उन्होंने अपील किया कि अधिक से अधिक लोग जब फिजिकली फिट हो तो वह रक्तदान करे ताकि जरुरतमंद व्यक्ति को बल्ड मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी लोग रक्तदान करते हैं, वह समाज के लिए एक बेतरीन मिशाल हैं। दुमका वासियों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करे, रक्तदान महादान है और मतदान भी एक महादान है। ये दोनों ही महत्वपूर्ण दान है। 19 मई को प्रातः 7:00 बजे से 4:00 बजे तक दुसरा महादान हमें करना है। 






No comments:

Post a Comment