Thursday, 16 May 2019

दुमका 16 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0576
पूरे लोक सभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाने का कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेष दिया है कि सभी बीएलओ 17 मई शाम 4 बजे तक अपने अपने मतदान केन्द्र के मतदाताओं को मतदाता पर्ची निष्चित रूप से पहुंचा दें। इसी क्रम में बीएलओ ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार को उनका मतदाता पर्ची दिया। दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 मई को मतदान किया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता, मतदाता पर्ची के साथ अपना पहचान पत्र मतदान करने के लिए अवष्य लेकर जायें। 19 मई को सबसे पहले मतदान करें उसके बाद ही जलपान करें। लोकतंत्र के इस महात्योहार में एक भी मतदाता मतदान करने से वंचित ना रहे। मतदान करने के लिए अपने आसपास के लोगों को अपने साथ लेकर जायें। 19 मई को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें।   

No comments:

Post a Comment