Sunday 12 May 2019

दुमका 12 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0558

14 मई तक सभी मतदाताओं के पास मतदाता पर्ची पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है। 19 मई को एक भी मतदाता मतदान करने से छोटे नहीं जिसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर मतदाताओं के बीच बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। साथ ही इस दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची के साथ पहचान पत्र साथ ले जाने हेतु अपील मतदाताओं से की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया था कि बीएलओं घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची उपलब्ध करायें साथ ही वैसे मतदान केन्द्र जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा हो वहां के मतदाताओं को वोट देने की अपील करें। उन्हें उनके मतदान केन्द्र की जानकारी दें। उन्हें अवश्य बतायें कि 19 मई को प्रातः 7 बजे से 4 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर मतदान करने अवश्य जायें।
‘‘डोर टू डोर‘‘ जागरुकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। वैसे मतदान केन्द्र जिनका स्थान परिवर्तन किया गया, विशेष कर वैसे मतदान केन्द्र के मतदाताओं को मतदान केन्द्र की जानकारी दी जा रही है साथ ही उन्हें मतदान करने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है। साथ ही वैसे मतदान केन्द्र जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रही है, वहां पर भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर प्रखंड स्तर के अधिकारी मतदाता को मतदान करने हेतु घर-घर जाकर जागरुक कर रहे है।  





No comments:

Post a Comment