दुमका 18 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0588
भयमुक्त होकर करें मतदान...ईवीएम में बटन दबाकर लोकतंत्र को करें मजबूत...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेष कुमार ने लोगों से अपील किया है कि अपने घरों से निकलें, प्रातः 7 बजे से 4 बजे तक मतदान करने हेतु समय निर्धारित किया गया है। भयमुक्त होकर मतदान करें। लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अपनी भागीदारी अवष्य सुनिष्चित करें। आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा। वोट करने के लिए अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें। हर योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेष कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निदेष पर सभी मतदान केन्द्रों पर जरूरी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध होंगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर विषेष व्यवस्थायें रहेंगी। मतदान केन्द्रों पर रैम्प व्हीलचेयर की व्यवस्था के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए 552 व्हील चेयर, 271 आॅटो रिक्षा, 62 मोटर साईकिल की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के सहायता के लिए भी कर्मी उपस्थित रहेंगे। व्हील चेयर के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी लोग जायें पहले मतदान करें फिर कोई काम करें।
No comments:
Post a Comment