Wednesday, 15 May 2019

दुमका 15 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0573

चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 18 मई को इंजीनियरिंग काॅलेज दुमका में प्रातः 8 बजे पार्टी मिलान का समय निर्धारित किया गया था। पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने सभी विधानसभा के पार्टी मिलान हेतु अलग अलग समय निर्धारित करने का निदेश दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश के आलोक में 18 मई 2019 को शिकारीपाड़ा विधानसभा के लिए प्रातः 6:30 बजे, जामा विधानसभा तथा जरमुण्डी विधानसभा के लिए प्रातः 8:30 बजे एवं दुमका विधानसभा के लिए प्रातः 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है। पार्टी मिलान स्थल इंजीनियरिंग काॅलेज दुमका होगा।    

No comments:

Post a Comment