Wednesday 8 May 2019

दुमका 08 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0544

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर स्वीप के तहत दिव्यांग मतदाताओं के लिए सांप सीढ़ी का खेल तथा कैरम खेल का आयोजन किया गया। सांप सीढ़ी के खेल को स्वीप कोषांग दुमका द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस खेल को बहुत ही रोमांचक बनाया गया है। इसमें चुनाव के दौरान क्या करें? उसको सीढ़ी के रूप में बनाया गया है, वहीं चुनाव के दौरान क्या न करें? उसे साँप के रूप में बनाया गया है। दिव्यांग मतदाताओं ने डाइस के माध्यम से इस खेल को खेला। सभी दिव्यांग मतदाताओं ने कहा कि 19 तारीख को हम सभी अपने-अपने मतदान केंद्र जाकर अवश्य मतदान करेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य भाग लेंगे तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने भी दिव्यांग मतदाताओं के साथ कैरम एवं अन्य खेलों को खेला।
दिव्यांग महिलाओं हेतु आयोजित कैरम प्रतियोगिया में प्रथम स्थान पर जोशना कुमारी (बास्कीचक) और आशा देवी (केशियाबहाल) रहीं। वहीं द्वितीय स्थान पर रोजिदा खातून(जरूवाडीह) शहनाज खातून (जरूवाडीह) रही। दिव्यांग पुरुष हेतु आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नितेश कुमार (बाराटांड) विलसन हांसदा (बाराटांड) रहे। वहीं द्वितीय स्थान पर दिलीप कुमार सिंह(हरनकुंडी) मिठुन कुमार सिंह(हरनकुंडी) रहे।
पाँच अलग-अलग टीमों ने सांप सीढ़ी के खेल भाग लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चौथे स्थान पर क्रमशः कुमारी सोनी (मोरटंगा), बधमुनि टुडू (मोरटंगा), बाले बास्की (मोरटंगा) एवं पुनम देवी (मोरटंगा) रहे। सांप सीढ़ी का खेल का द्वितीय में सत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चौथे स्थान पर क्रमशः सादेश्वरी देवी (केशियाबहाल), पिंकी दास (कुमड़ाबाद), राजेन्द्र मंडल (चिकनियां), एवं पुतुल मिर्धा (जामदली) रहा। सांप सीढ़ी का खेल का तृतीय सत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चौथे स्थान पर क्रमश: विकास कुमार साह (शिकारीपाड़ा), सहादत अंसारी (शिकारीपाड़ा), पवन मल्लिक (शिकारीपाड़ा), दोस्त मो0 अंसारी (शिकारीपाड़ा) रहा। सांप सीढ़ी का खेल का चौथे सत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चौथे स्थान पर क्रमशः सनोज नन्दी (शिकारीपाड़ा), शमीम अंसारी (शिकारीपाड़ा), मो0 राहुल (जरुवाडीह) एवं कन्हाई कु0 मल्लिक (शिकारीपाड़ा) रहे।




No comments:

Post a Comment