Wednesday, 22 May 2019

दुमका 22 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0599

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के मतगणना का कार्य 23 मई को निर्धारित है। सभी अधिकारी तथा कर्मी प्रातः 6 बजे से ही मतगणना केंद्र पर अपने अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे। मतगणना की सारी औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलट और ईवीएम कि मतगणना साथ की जाएगी। 102 टेबल पर 6 विधानसभा की गणना प्रारंभ होगी तथा 3 टेबल पर पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु 3 एआरओ प्रतिनियुक्त रहेंगे। बाकी 6 विधानसभा की भी मतगणना एआरओ की देखरेख में होगा। प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी के 1 प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। उनके लिए अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाया जायेगा। मतगणना केंद्र पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार प्रत्येक विधानसभा के रैंडम 5 वीवीपैट के पर्चियों की गिनती की जाएगी। जामा, दुमका तथा शिकारीपाड़ा विधानसभा की मतगणना 14-14 टेबलों पर की जायेगी वहीं नाला, जामताड़ा और सारठ विधानसभा की मतगणना 20-20 टेबलों पर की जायेगी। जिस कारण से परिणाम की घोषणा में विलंब होने की संभवना है। वीवीपैट के पर्चियों की गणना के उपरांत परिणाम की घोषणा की जायेगी। उन्होंने अपील किया कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। मतगणना की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक रूप से तैयारियां की गयी है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगी। वैसे लोग ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें पास निर्गत किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता अभी भी प्रभावी है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर विधिसम्मत करवाई की जायेगी।    




No comments:

Post a Comment