Tuesday, 14 May 2019

दुमका 14 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0566

लोकसभा आम निर्वाचन 2019, 02-दुमका(अ0ज0जा0) संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 19 मई 2019 को मतदान की तिथि निर्धारित है। दुमका जिला अवस्थित सभी सरकारी कार्यालय, संस्थानों, प्रतिष्ठानों, दुकानों में निर्धारित मतदान की तिथि 19 मई 2019 को सर्वाजनिक अवकाश घोषित है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135(ख) एवं भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने इस संबंध में आदेश निर्गत करते हुए कहा कि दुमका जिला अवस्थित सभी सरकारी कार्यालय, संस्थानों, प्रतिष्ठानों, दुकानों में निर्धारित मतदान की तिथि 19 मई 2019 को सर्वाजनिक अवकाश रहेगा। अतः दिनांक 19 मई 2019 को दुमका जिला स्थित सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान, प्रतिष्ठान, दुकान आदि बंद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment