Tuesday, 7 May 2019

दुमका 08 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0541

भय मुक्त होकर 19 मई को सभी लोग मतदान करें...
- वाई एस रमेष, पुलिस अधीक्षक दुमका

अधिक से अधिक मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान करें...
- वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त दुमका

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘‘इलेक्शन कार्निवाल‘‘ की शुरुआत पुलिस लाईन दुमका से मतदाता जागरुकता हेतु आयोजित साईकिल रैली से की गई। व्यय प्रेक्षक श्री उमेश कुमार गर्ग (भा0रा0से0), श्री शिव कृष्णा के (भा0रा0से0), पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश ने गुब्बारा उड़ाकर ‘‘इलेक्शन कार्निवाल‘‘ की शुरुआत की। व्यय प्रेक्षक श्री उमेश कुमार गर्ग (भा0रा0से0), श्री शिव कृष्णा के (भा0रा0से0), उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरुकता हेतु आयोजित साईकिल रैली को रवाना किया। साईकिल रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश कर रहे थे। साथ ही आयोजित साईकिल रैली में व्यय प्रेक्षक श्री उमेश कुमार गर्ग (भा0रा0से0), श्री शिव कृष्णा के (भा0रा0से0), उप विकास आयुक्त वरुण रंजन भी थे।
इस रैली में +2 गर्ल्स हाई स्कूल, सिदो-कान्हु हाई स्कूल, बाल भारती दुमका, ग्रीन माउंट दुमका, +2 नेशनल स्कूल, +2 जिला स्कूल, श्री राम कृष्ण उच्च विद्यालय दुमका, प्रहार दुमका ने बड़चढ़ कर इस रैली में भाग लिया। जिला प्रशासन द्वारा साईकिल रैली के मूल्यांकन हेतु कई मानक निर्धारित किये गये थे। निर्धारित मानको के अनुसार सिदो-कान्हु हाई स्कूल प्रथम स्थान पर रही वही ग्रीन माउंट दुमका तथा +2 गर्ल्स हाई स्कूल क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। आयोजित साईकिल रैली पुलिस लाईन दुमका से शुरु होकर डीसी चौक, टीन बाजार चौक, दुधानी चौक होते हुए गांधी मैदान दुमका में समाप्त हुई। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरुकता हेतु नारे भी लगाये जा रहे थे। सभी छात्र-छात्रायें अपने साईकिल में पहले मतदान फिर जलपान, 19 मई को वोट अवश्य करें जैसे तख्तियां लिये आगे बढ़ रहे थे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि सभी लोग अपने घरों से निकलकर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए मतदान करें। इस लोकतंत्र के महात्यौहार में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करने के उपरांत ही कोई अन्य कार्य करें। जिला प्रशासन द्वारा मतदान हेतु समाज के अंतिम व्यक्ति को भी जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। भय मुक्त होकर 19 मई को सभी लोग मतदान करें।
इस अवसर पर साईकिल रैली को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि 19 मई को लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अधिक से अधिक मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान करें। दुमका जिला में कोई भी योग्य मतदाता मतदान करने से वंचित नही रहे। लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से इस इलेक्शन कार्निवाल के तहत साईकिल रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र-छात्रायें अपने घरों एवं आस पड़ोस के योग्य मतदाताओं को अपने देश तथा अपने भविष्य के लिए मतदान करने के लिए जिद करेंगे, यह मुझे विश्वास है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को वोट के महत्व के बारे में भी बतायें साथ यह भी बतायें कि मतदान के दिन मतदाता पर्ची के साथ अपना पहचान पत्र लेकर ही मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र जाये।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी, विभिन्न चौक चौराहो पर उपस्थित थे। जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई थी।







No comments:

Post a Comment