Wednesday, 22 May 2019

दुमका 22 मई 2019 
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0601
23 मई को लोकसभा चुनाव का मतगणना प्रस्तावित है। मतगणना से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। प्रातः 6 बजे से मतगणना कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित होंगे। प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश चंद्र मीणा, जिला निर्वाचन पदाधिकरी, दुमका मुकेश कुमार एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के द्वारा मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया। मतगणना से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया।
02 दुमका संसदीय क्षेत्र की मतगणना इस प्रकार होगी:-
शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 टेबलों में 19 राउंड में की जायेगी। नाला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 20 टेबलों में 17 राउंड में की जाएगी। जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 20 टेबलों में 19 राउंड में की जाएगी। दुमका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 टेबलों में 21 राउंड में की जाएगी। जामा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 टेबलों में 20 राउंड में की जाएगी तथा सारठ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 20 टेबलों में 19 राउंड में की जाएगी ।
वहीं पोस्टल बैलेट की मतगणना 3 टेबलों में की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment