Saturday, 11 May 2019

दुमका 11 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0557

लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित बैठक उप विकास आयुक्त वरूण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने कहा कि 14 मई तक हर हाल में बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची घर-घर तक पहुंचाई जाय। बीएलओ वोटर पर्ची के वितरण के दौरान मतदाताओं को वोटर पर्ची के साथ पहचान पत्र लेकर मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र जाने की अपील करें। मतदाताओं को इस बात की जानकारी दी जाय कि इस चुनाव में मतदान करने के लिए वोटर पर्ची के साथ पहचान पत्र भी ले जाना अनिवार्य है। बीएलओ मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र तथा मतदान करने की समय की जानकारी अवश्य दें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे मतदान केन्द्र जिनका वोटर पर्ची अबतक प्राप्त नहीं हुआ है वे जल्द से जल्द प्राप्त कर लेें। 
सोमवार तथा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में पोलिंग पार्टी के बीच कैश वितरण का कार्य किया जायेगा। उप विकास आयुक्त ने निदेश दिया कि पोलिंग पार्टी के बीच कैश वितरण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थति में एक निश्चित समय अवधि में रिजर्व ईवीएम, वीवीपैट जरूरत वाले मतदान केन्द्रों पर पहुंचायी जा सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाय। प्रत्येक दो घंटे में निर्वाचन आयोग को ईवीएम तथा वीवीपैट से संबंधित रिर्पोट भेजनी होगी इसका ध्यान रखें। वैसे मतदान केन्द्र जहां विशेष परिस्थिति में किसी प्रकार की सुविधा भेजना संभव नहीं है वहां क्लस्टर का विशेष व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक ईवीएम की पैकिंग की जायेगी। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि मतदान को ध्यान में रखते हुए अपने साथ सहयोगी रखें ताकि विशेष परिस्थति में उनसे कार्य लिया जा सके। उन्होंने कहा कि दुमका लोक सभा क्षेत्र में अंतिम चरण में चुनाव निर्धारित है। विधि व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रहेगी। मतदान केन्द्रों पर चुनाव सम्पन्न कराने गये अधिकारियों कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। खाने सोने की बेहतर व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर रहे सभी मतदान केन्द्रों पर मोबाईल चार्जिंग प्वाईंट की व्यवस्था अवश्य रहे साथ ही शौचालय, पेयजल एवं मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि अगर किसी मतदान केन्द्र पर पेयजल की समस्या अब भी है तो उसे जल्द से जल्द दुरूस्त करें। पेयजल हेतु मतदान केन्द्रों की टैगिंग टैंकर से करें ताकि पेयजल की समस्या मतदान केन्द्र पर नहीं हो।  



No comments:

Post a Comment