Friday, 10 May 2019

दुमका 09 मई 2019
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0549
एमसीएमसी कोषांग द्वारा कराना होगा विज्ञापन का पूर्व प्रमाणीकरण...
लोकसभा चुनाव हेतु दुमका जिले में 19 मई को मतदान किया जाना है। लोकसभा चुनाव हेतु जिला स्तरीय कई कोषांग का गठन किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में किसी भी राजनैतिक दल या संगठन या व्यक्ति द्वारा प्रिंट मीडिया में चुनाव तिथि एवं चुनाव तिथि के एक दिन पूर्व किसी भी प्रकार के राजनैतिक विज्ञापन का पूर्व प्रमाणीकरण जिला स्तरीय एमसीएमसी कोषांग द्वारा कराना अनिवार्य होगा। 
लोकसभा चुनाव हेतु सूचना भवन, जिला जनसंपर्क कार्यालय दुमका में एमसीएमसी कोषांग बनाया गया है। एमसीएमसी कोषांग के कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभिन्न चैनलों तथा विभिन्न अखबारों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही प्रत्येक दिन के प्रतिवेदन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित किया जा रहा है।      

No comments:

Post a Comment