दिनांक- 17 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0055
उपायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 सैंपल कलेक्शन,होम आइसोलेशन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को चिन्हित करते हुए होम आइसोलेशन किट ससमय पहुंचायी जाय।पर्याप्त संख्या में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।संक्रमित मरीजों का प्रत्येक दिन वीडियो कंसल्टेशन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाय। साथ ही अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई महसूस होती है तो उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जाए।कहा कि जिले के सभी एक्टिव केस की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से की जाय।ऐसे लोगों की सूची बनायी जाय जो किसी अन्य जिले के हैं तथा जांच में कोविड-19 संक्रमित पाये गए हैं।
इस दौरान उन्होंने जिले के 39 केंद्रों पर आयोजित कोविड-19 सैंपल कलेक्शन कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निदेश दिया।कहा कि जांच के दौरान जांच दल सभी आवश्यक सुरक्षा को ध्यान रखेंगे।अगर जाँच स्थल पर एक ही समय पर अधिक संख्या में लोग पहुँच जाते हैं तो लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे इसे सुनिश्चित करेंगे।
ज्ञात हो कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इन जगहों पर सैंपल कॉलेक्शन किया जाना है।
दुमका सदर प्रखंड के सदर प्रखंड परिसर,वीर कुंवर सिंह चौक, पुराना सदर अस्पताल(आँख विभाग), फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल(आईसीयू के सामने), फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ओपीडी), नया थाना परिसर मसानजोर, रेलवे स्टेशन दुमका(7 AM TO 10 AM & 6 PM TO 8 PM), दुधनी टावर चौक (पेट्रोल पंप के निकट(,डंगालपड़ा शिव मंदिर चौक,बेसिक स्कूल रासिकपुर,बस स्टैंड (8 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक)
सरैयाहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट, महादेवगढ़ सीमा चेकपोस्ट, हंसडीहा चौक
रानीश्वर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानेश्वर, महेशखला सीमा चेकपोस्ट,दिगुली सीमा चेकपोस्ट, आसनबनी बाजार
काठीकुंड प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारगंज, पंचायत भवन झिकरा
शिकारीपाड़ा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा,पताबाड़ी चौक
मसलिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया,दलाही चेकपोस्ट,निश्चितपुर मोड़
जरमुंडी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी, तालझारी चेक पोस्ट,बासुकिनाथ मंदिर
जामा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा, महारो चौक जामा,कैराबानी चेक पोस्ट
रामगढ़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़,प्रखंड परिसर रामगढ़, नोनीहाट बाजार रामगढ़
गोपीकांदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर, स्वास्थ्य उपकेंद्र खरौनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गापुर
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075