Friday, 28 January 2022

दिनांक- 27 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-90

 दिनांक- 27 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-90


#corona updates-:

=============================*

Date-27/01/2022_Day-THURSDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-105 

(आरटीपीसीआर से-90,ट्रूनेट से-14,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -01)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-188 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-753 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-7419 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-3115 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दुमका 27 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -89

 दुमका 27 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -89


उपायुक्त की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग से संबंधित वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा 15वें वित्त आयोग में प्राप्त राशि के व्यय की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने ग्राम पंचायत व्यय  में जरमुंडी, सरैयाहाट एवं दुमका में राज्य औसत के मुकाबले कम प्रदर्शन करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 31 जनवरी तक 75 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश दिया। ब्लॉक पंचायत व्यय पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्राप्त राशि का नियमानुसार व्यय करते हुए प्रगति करने का निर्देश दिया। 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रखंडवार राशि व्यय की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले प्रखंड के संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यथाशीघ्र प्रदर्शन में सुधार लाने के निर्देश दिए।


बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 27 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-88

 दिनांक- 27 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-88


सीडब्ल्यूसी ने नवजात जुड़वा बच्चियों को अपने संरक्षण में लिया


मां के मौत के बाद जुड़वा बच्चियों को छोड़ कर चला गया है पिता


अखबारों में छपे खबर पर सीडब्ल्यूसी ने मामले का लिया स्वतः संज्ञान


बाल कल्याण समिति ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बासुकीनाथ में रह रही नवजात जुड़वा बच्चियों को अपने देखरेख और संरक्षण में ले लिया है। समिति ने जुड़वां बच्चियों का नामांकरण करते हुए उन्हें अगले आदेश तक स्पेशल एडोप्टेशन एजेंसी के जिम्मे रखा है। दरअसल बासुकीनाथ के नंदी चौक के पास रह रहे एक किरायेदार की पत्नी ने एक माह पूर्व जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था। 25 जनवरी को अखबारों में यह खबर प्रकाशित हुई कि जुड़वां बच्चियों की मां की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी की रात जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चियों के मां की मृत्यु हो गई। शव एवं दोनों बच्चियों को बासुकीनाथ स्थित उसके भाड़ा के घर में लाया गया। 23 जनवरी की सुबह पत्नी का शव और दोनों बच्चियों को मकान मालिक के भरोसे छोड़ कर उनका पिता कहीं भाग गया। दोपहर तक उसका इंतजार करने के बाद मकान मालिक ने किरायेदार के घर एवं ससुराल दोनों में फोन कर घटना की सूचना दी पर दोनों परिवारों ने दाह संस्कार करने व बच्चियों के पालन से इन्कार कर दिया। रविवार की शाम बासुकीनाथ नगर पंचायत की मदद से शव का अंतिम संस्कार किया गया। 25 जनवरी को अखबारों में प्रकाशित खबर पर बाल कल्याण समिति के तीनों सदस्यों- रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी बिजय लक्ष्मी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दोनों बच्चियों को सीएनसीपी घोषित करते हुए जरमुण्डी थाना प्रभारी को एक पत्र जारी कर दोनों जुड़वां बच्चियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित करने का निर्देश दिया। जरमुण्डी थाना प्रभारी ने एक टीम भेजकर मकान मालिक से दोनों बच्चियों को प्राप्त कर गुरूवार को उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति ने दोनों बच्चियों को अपने संरक्षण में लेकर उन्हें दुमका के बक्सीबांध मोहल्ले में स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में भेज दिया है। यदि इन दोनों बच्चियों का कोई जैविक अभिभावक सामने नहीं आता है तो प्रक्रिया के तहत बाल कल्याण समिति दोनों को गोद लेने के लिए कानूनी रूप से मुक्त घोषित कर देगी, जिसके बाद उसको गोद देने की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

 जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद्र ने बताया कि बच्चे को गोद लेने के लिए भावी मां-बाप को कई तरह की प्रक्रियाओं से गुज़रना होता है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (सीएआरए, या कारा) गठित की है। कारा नामक यह संस्था नोडल बॉडी की तरह काम करती है। यह मुख्य रूप से अनाथ, छोड़ दिए गए और आत्म-समर्पण करने वाले बच्चों के अडॉप्शन के लिए काम करती है। बच्चे को गोद लेने के इच्छुक अभिभावक को कारा के वेबसाइट पर निबंधन करवाना होता है। उन्होंने बताया कि बच्चे को गोद लेना एक क़ानूनी प्रक्रिया है, लेकिन इसमें पैसे का लेन-देन नहीं होता है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दुमका 27 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -87

 दुमका 27 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -87


खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड रांची के निदेशक दिलीप तिर्की की अध्यक्षता में  परिसदन दुमका में  संथाल परगना अंतर्गत सभी जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ प्रमंडलीय स्तरीय बैठक आहूत की गई।

बैठक में उन्होंने जनवरी 2022 के पीएमजीकेएवाई  एवं एनएफएसए के तहत  खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा। उन्होंने सभी जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पीएमजीकेएवाई एवं एनएफएसए के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निदेश दिया। जामताड़ा एवं साहेबगंज के खराब प्रर्दशन पर नाराजगी व्यक्त की। धोती-साड़ी योजना 2021 के तहत शत प्रतिशत  वितरण करने तथा वितरित वस्त्रों के विरुद्ध राजकोष में ससमय राशि जमा करने का निदेश दिया। धोती साड़ी योजना के तहत राजकोष में शून्य राशि जमा होने पर गोड्डा एवं जामताड़ा पर नाराजगी व्यक्त की गई।

पीएचएच, एएवाई, पीभीटीजी, मुख्यमंत्री दाल भात योजना एवं झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के अन्तर्गत विभाग द्वारा आवंटित राशि के व्यय की समीक्षा की। उन्होंने राशि का ससमय व्यय करने का निदेश दिया। सीएम सपोर्ट (दोपहिया वाहन के पेट्रोल सब्सिडी)योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। 

उन्होंने 30 जनवरी तक मिले लक्ष्य को प्राप्त करने का निदेश दिया।

बैठक में आयुक्त के सचिव सह प्रभारी उप निदेशक जनसंपर्क, सभी जिले के आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 26 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-86

 दिनांक- 26 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-86


#corona updates-:

=============================*

Date-26/01/2022_Day-WEDNESDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-55 

(आरटीपीसीआर से-33,ट्रूनेट से-21,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -01)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-88 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-836 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-7314 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-1653 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दुमका 25 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0085

 दुमका 25 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0085


राजभवन दुमका 


गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने समस्त देशवासियों तथा राज्यवासियों को 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी है।उन्होंने कहा कि यह दिवस देश तथा देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 


माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राजभवन दुमका में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु निदेश दिया।दुमका जिला के साथ साथ अन्य जिलों से भी आकर लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।उपस्थित लोगों ने आवेदन देकर माननीय मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।एक एक कर सभी लोगों से बात कर माननीय मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं को सुना। 


इस दौरान उपायुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







दिनांक- 25 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-84

 दिनांक- 25 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-84


#corona updates-:

=============================*

Date-25/01/2022_Day-TUESDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-179 

(आरटीपीसीआर से-150,ट्रूनेट से-26,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -03)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-27 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-869 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-7259 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-3209 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दुमका 25 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -83

 दुमका 25 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -83


संथाल परगना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप द्वारा  12वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी वरीय अधिकारियों व कार्यालय कर्मियों को निर्वाचन आयोग से जारी विशेष शपथ दिलाई। जिसमें कहा गया कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर आयुक्त के सचिव विनय मनीष लकड़ा सहित आयुक्त कार्यालय के अनेक कर्मी उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दुमका 25 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -82

 दुमका 25 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -82


पुलिस लाईन, दुमका में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियो और कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। शपथ में हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।शपथ पत्र को उपायुक्त ने पढ़ा एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी और कर्मचारियो ने उसे दोहराया।

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में भी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 24 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-81

 दिनांक- 24 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-81


#corona updates-:

=============================*

Date-24/01/2022_Day-MONDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-189 

(आरटीपीसीआर से-164,ट्रूनेट से-18,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -07)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-23 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-717 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-7080 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-3621 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 24 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-80

 दिनांक- 24 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-80


बाल कल्याण समिति ने बालक के परिजनों को खोज निकाला

बिहार से ट्रक पर सवार होकर रानीश्वर पहुंच गया था बालक


जिल के रानीश्वर थाना क्षेत्र में शनिवार को मिले 09 वर्षीय बालक के परिवार को बाल कल्याण समिति ने खोज निकाला और उनकी पहचान को सत्यापित करने के बाद प्रक्रिया के तहत सोमवार को बालक को उनके साथ घर भेज दिया। बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजया लक्ष्मी ने बिहार के बांका जिला से आये बालक के पिता और भाई का बयान दर्ज किया। भाई ने बताया कि बालक 20 जनवरी की शाम घर से निकला था। जब वह वापस नहीं लौटा तो आसपास में उसकी खोजबीन की गयी। जब वह नहीं मिला तो 21 जनवरी को रजौन थाना में बालक के लापता होने की सूचना दर्ज करवायी गयी। उसी दिन शाम 4 बजे थाना से फोन कर उसे सूचना दी गयी कि उसका भाई दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र में मिला है। बाल कल्याण समिति के द्वारा भी उनसे संपर्क किया गया जिसपर वह बालक को लेने के लिए दुमका आए हैं। उसके पिता ने अपने बयान में बताया कि वह भागलपुर में मजदूरी करता है। गांव में पत्नी और छह संतान रहते हैं। 22 जनवरी को घरवालों ने उसे फोन से बेटे के गुम होने की सूचना दी और बाद में बताया कि बेटा मिल गया है और बाल कल्याण समिति द्वारा दुमका में बालक बालगृह में रखा गया है। उन्होंने समिति के समक्ष कहा कि वह बालक की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे। समिति ने बालक के सर्वोत्तम हित में उसे अपने पिता, भाई और मामा के साथ घर भेज दिया। यहां बता दें कि यह बालक एक ट्रक में सवार होकर निकल गया था और ट्रक चालक ने उसे रानीश्वर थाना क्षेत्र में छो़ड़ दिया था। शनिवार को इस बालक बाल कल्याण समिति के द्वारा बक्सी बांध रोड स्थित बालक बालगृह में आवासित किया गया था।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 24 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-79

 दिनांक- 24 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-79


गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप राजधानी में होने वाले मुख्य समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन झंडत्तोलन करेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उप राजधानी दुमका के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित  समारोह में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। मौके पर माननीय मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। इस मौके पर होने वाले परेड का आज सोमवार को फाइनल रिहर्सल (अंतिम पूर्वाभ्यास) किया गया जिसका निरीक्षण उपायुक्त द्वारा किया गया। इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर कई तरह की व्यवस्था की गई है।


इसके उपरांत पुलिस लाइन मैदान में ही उपायुक्त की अध्यक्षता में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की गई। विधि व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल, राजभवन सहित पुरे जिले में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को कई निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की जाएगी। इससे संबंधित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। 


बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परेड में शामिल हो रही सभी टुकड़ियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने तथा कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया तथा गणतंत्र दिवस के दिन विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के सफल संधारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल में कोरोना संक्रमण के मद्दनेजर कोविड-19 के नियमों का सख्त अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त द्वारा पुलिस लाइन में मुख्य द्वार पर सौनिटाइजर की उपलब्धता तथा मैदान में विभिन्न स्थानों पर भी सैनिटाइजर रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झाकियां निकाली जाएगी, जिसमें सरकार के विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रमों और योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी।


आम लोगों के लिए फेसबुक लाइव के जरिए कार्यक्रम देखने की व्यवस्था


जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म jhargov.tv एवं dumka administration फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव देखने की व्यवस्था की है। 

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075










Thursday, 27 January 2022

दिनांक- 23जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-78

 दिनांक- 23जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-78


#corona updates-:

=============================*

Date-23/01/2022_Day-SUNDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-285 

(आरटीपीसीआर से-262,ट्रूनेट से-18,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -05)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-167 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-552 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-6891 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-2330 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 22 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-77

 दिनांक- 22 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-77

 

कोर्ट के आदेश पर काठीकुण्ड थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी

बाल कल्याण समिति ने दर्ज किया पीड़ित बालिका का बयान

दुमका। जिले के काठीकुण्ड थाना क्षेत्र की एक 17 साल की बालिका का मामला शनिवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष आया जिससे शादी का वादा कर आरोपी काम करने के नाम पर लेह लद्दाख भाग गया है। कोर्ट में किये गये पीसीआर में दिये गये आदेश के तहत काठीकुण्ड थाना ने पीड़िता के बयान पर भादवि की धारा 376 (2)(एन) एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4/8 के तहत 22 जनवरी को यह मामला दर्ज किया है। सीडब्ल्यूसी के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी ने इस मामले की इन्क्वायरी शुरू करते हुए पीड़िता, उसकी मां और पिता का बयान दर्ज किया। अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2019 में आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया था और फिर शादी का झांसा देकर मार्च 2021 तक उससे लगातार संबंध बनाता रहा। पिता ने बताया कि अप्रैल 2021 में इस मुद्दे को लेकर उन्होंने गांव में पंचायत बुलायी जिसमें आरोपी और उसके परिजन शामिल हुए। आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी करने का वादा किया और वह काम करने के लिए लेह लद्दाख चला गया। उसने कहा था कि पांच माह बाद वह काम से वापस आ जायेगा और पीड़िता से शादी कर लेगा पर सात माह बीतने के बावजूद जब वह वापस नहीं आया तो उन्होंने मेट से उसके बारे में जानकारी ली। मेट ने बताया कि घरवालों ने आरोपी को पांच साल बाद दुमका वापस भेजने को कहा है। इसपर वह आरोपी के माता-पिता से मिले पर वे बेटे की शादी कराने से इनकार कर गये। अंततः कोर्ट में पीसीआर केश दायर किया गया जिसपर मिले आदेश के बाद काठीकुण्ड थाना में 20 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। बालिका को उसकी इच्छा के मुताबिक सीडब्ल्यूसी ने अभिभावकों के साथ उसे घर भेज दिया।============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 22 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-76

 दिनांक- 22 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-76

#corona updates-:

=============================*

Date-22/01/2022_Day-SATURDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-113 

(आरटीपीसीआर से-63,ट्रूनेट से-38,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -12)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-132 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-433 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-6606 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-4446 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 22 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0075

 दिनांक- 22 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0075


उपायुक्त द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेट्रोल सब्सिडी योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक की गई।

उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका से यह महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया जायेगा। इस योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डधारियों को दिया जाना है। सभी पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिले, इसके राशन डीलर की मदद लेते हुए कार्य करें। सभी लाभुकों का रजिस्ट्रेशन नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या अन्य सुविधाजनक केंद्र पर कराया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी जिसके बाद सब्सिडी की राशि लाभुक को मिल सकेगी। इसमें राज्य के खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 एवं झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित लाभुक परिवारों, जिनके पास राज्य में निबंधित दो पहिया वाहन है, उसे पेट्रोल सब्सिडी के रूप में रूपये 250/- (दो सौ पचास रूपये मात्र) प्रतिमाह एकमुश्त DBT के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया तथा कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करे। 


उपायुक्त ने कहा कि पेट्रोल सब्सिडी योजना गरीबों की योजना है।इसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के एमओ पूरी तत्परता से कार्य करते हुए अधिक से अधिक दो पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ प्रदान करने हेतु करें।साथ ही योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने का कार्य करे।


इसी क्रम में उपायुक्त ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने योजना वार लंबित आवेदनों के अविलंब निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को कई निर्देश दिए। जिसमें आवास योजना, पेयजल, पेंशन, ई-श्रम इत्यादि के आवेदन शामिल है। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 22 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0074

 दिनांक- 22 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0074


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।इस दौरान मुख्य रूप से 15 से 17 आयु वर्ग के लोगों को दी जा रही कोविड-19 के वैक्सीन की समीक्षा की।15 से 17 आयु वर्ग में लगभग 96 हज़ार लोगों को टीका दिया जाना है।मिशन मोड में टीकाकरण का कार्य किया जाय।कहा कि सभी फ्रंट लाइन वर्कर को प्राथमिकता के आधार पर बूस्टर डोज़ दिया जाय।


उपायुक्त ने कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाय जहाँ अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा सके।वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जा रहे स्थान के स्वास्थ्य सहिया,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में जानकारी रहे ताकि वे लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर लाने का कार्य करे।कहा कि 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यालय जाने वाले सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए शत प्रतिशत वैक्सीन देने का कार्य किया जाय।वैक्सीनेशन कोषांग लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार कर वैक्सीनेशन का कार्य करें।


इस दौरान उन्होंने प्रखंडवार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की समीक्षा की।कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे लोग जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की पहली डोज़ नहीं ली है उन्हें चिन्हित करते हुए टीका का पहला डोज़ दिया जाय साथ ही जिनके दूसरे डोज़ का समय हो चुका है एवं अब तक उन्होंने  दूसरा डोज़ नहीं लिया है उन्हें भी प्राथमिकता के आधार दूसरा डोज़ दिया जाय।कहा कि समाज कल्याण,शिक्षा विभाग,जेएसएलपीएस आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि सभी योग्य लाभुकों को वैक्सीन की दोनों डोज़ ससमय दी जा सके।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




Saturday, 22 January 2022

दिनांक- 21 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-073

 दिनांक- 21 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-073


बाल कल्याण समिति ने दुष्कर्म का शिकार हुई दो बालिकाओं का दर्ज किया बयान

जरमुण्डी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है गैंगरेप व दुष्कर्म की दो घटनाएं

दुमका के बाल कल्याण समिति के समक्ष शुक्रवार को दुष्कर्म का शिकार हुई दो बालिकाओं को प्रस्तुत किया गया। जरमुण्डी थाना क्षेत्र की बालिका के साथ छह युवकों ने दुष्कर्म किया था जिन्हें पुलिस गिरफ्तार जेल भेज चुकी है जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय बालिका के साथ 13 जनवरी को हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में अभी तीन में से एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी ने दोनों बालिकाओं के अलावा उनके माता, पिता का भी बयान दर्ज किया। मसलिया थाना क्षेत्र में रहनेवाली बालिका ने बताया कि वह 12 जनवरी को दुमका के मुफस्सिल थाना अंतर्गत अपने नाना के घर आयी थी। 13 जनवरी की रात गांव के तीन लड़के उसे मुंह दबा कर खींच कर ले गये और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। शोर मचाने पर जब उसके घरवाले बाहर निकले तो आरोपी उसके नाक का रिंग छीन कर भाग खड़े हुए। उसके पिता ने बताया कि घटना के दूसरे दिन उसने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी पर मकर संक्रंति का दिन होने के कारण 15 जनवरी को इस मामले को लेकर पंचायत बुलायी गयी। पंचायत में बेटी ने दो आरोपियों को पहचान भी लिया पर वे अपना अपराध स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुए। पंचायती में गांव के मिसिल सोरेन ने इस मामले में गवाही देनेवालों को जान से मारने की धमकी दी। 20 जनवरी को उसकी पत्नी ने मुफस्सिल थाना में घटना की लिखित शिकायत की जिसपर भादवि की धारा 376 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत दो नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। जरमुण्डी में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि 17 जनवरी की शाम जब वह लकड़ी चुनने के लिए बहियार गयी थी तो उसी दौरान दो गांव के चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को लेकर पंचायती भी की गयी पर वह आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करवाना चाहती थी इसलिए जरमुण्डी थाना में घटना की लिखित शिकायत की गयी जिसपर पुलिस ने सभी छहों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों बालिकाओं का बयान दर्ज कर उनकी इच्छा के मुताबिक बाल कल्याण समिति ने दोनों को परिवार के साथ घर भेज दिया।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 21 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-072

 दिनांक- 21 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-072


भागलपुर से ट्रक में बैठकर रानीश्वर पहुंच गया बालक

सीडब्ल्यूसी ने बालक को बालगृह में किया आवासित।


भागलपुर के रजौन थाना क्षेत्र का एक बालक घर से भाग कर रानीश्वर थाना क्षेत्र के पाकुड़तल्ला पहुंच गया। पुलिस ने इस बालक को भटकता हुआ पाकर शुक्रवार को उसे दुमका में बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजय लक्ष्मी ने इस मामले की सुनवायी करते हुए अभिभावकों के आने तक बालक को बालक बालगृह में रखने का आदेश दिया। पुलिस द्वारा किये गये पूछताछ में बालक केवल अपना व अपने पिता का नाम और ग्राम इस्लामपुर बता पाया था। बाल कल्याण समिति ने उससे सहज व सरल ढंग से बातचीत की तो उसने बताया कि वह बिहार के भागलपुर जिला के 13 माइल इलाके में रजौन थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। 9 वर्षीय इस बालक ने अपने बयान में बताया कि वह एक टायर दुकान में पंचर बनाने का काम करता है। एक ट्रक का वह पंचर बना रहा था तो ड्राइवर ने उसे कहा कि वह उसे घुमा कर ले आयेगा। इसपर वह ट्रक में बैठ गया। ड्राइवर उसे लेकर रानीश्वर चला आया और थाना से तीन किमी दूरी पर उसे ट्रक से उतार कर कहा कि वह अपने घर चला जाये। रानीश्वर थाना पुलिस ने बताया कि सोसल मीडिया के जरिये बच्चे के अभिभावकों की तलाश कर उन्हें फोन से बच्चे के मिलने के बारे में सूचना देकर दुमका बुलाया गया है। समिति ने बच्चे को अगले आदेश तक बालगृह (बालक) में आवासित करने का आदेश पारित करते हुए बालक को बक्सीबांध रोड स्थित बालगृह भेज दिया है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 21 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-71

 दिनांक- 21 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-71


#corona updates-:

=============================*

Date-21/01/2022_Day-FRIDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-87 

(आरटीपीसीआर से-43,ट्रूनेट से-19,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -25)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-129 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-452 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-6493 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-4339 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 21 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0070

 दिनांक- 21 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0070


उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व संग्रह को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।


उपायुक्त ने राजस्व संग्रह में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।सभी विभाग इसे सुनिश्चित करें कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह का कार्य किया जाय।पूरी तत्परता से कार्य करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें।पिछले वित्तीय वर्ष में जो लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि थी उससे कम राजस्व संग्रह नहीं हो।


इस दौरान उपायुक्त ने निदेश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर भूमि अधिग्रहण के कार्य को पूरा किया जाय।साथ ही भुगतान के कार्य को ससमय किया जाय।


समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निदेश दिया कि अपने कार्यों को पूरी तत्परता से करें।उन्होंने ख़तियानी रैयतों के उत्तराधिकारीयों एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज मामलों की अंचलवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 21 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-69

 दिनांक- 21 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-69


उपायुक्त दुमका ने कार्यालय कक्ष में सप्ताहिक जन शिकायत निराकरण में विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों से उनकी समस्याओं को सुना तथा निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। नोनीहाट दुमका के रहने वाले नवल किशोर साह ने कृषि ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि उनका पेशा कृषि कार्य है, कोरोना काल में आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है जिस कारण कृषि ऋण की आवश्यकता है। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को यथोचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया। 


इस दौरान उपायुक्त ने कोविड नियमों का पालन कर शारीरिक दूरी व फेस मास्क का उपयोग कर विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्य रूप से जमीन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,जमीन बंदोबस्त, पेयजल व राशन कार्ड से संबंधित मामले उपायुक्त के समक्ष रखे गए। उपायुक्त ने सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 21 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0068

 दिनांक- 21 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0068


उपायुक्त की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी।


बैठक में कोविड-19 से मरने वाले लोगों के मुआवजे हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में चर्चा की गयी।बताया गया कि 47 लोगों के द्वारा मुआवजा हेतु आवेदन प्राप्त हुआ था।जिनमें 9 को छोड़कर सभी का भुगतान कर दिया गया है।बताया गया कि संक्रमण के प्रसार को देखते हुए डेडिकेटेड कोविड केअर सेंटर और कोविड केअर सेंटर को चिन्हित किया गया है।पर्याप्त संख्या में बेड इसमें उपलब्ध हैं।


इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं अन्य व्यवस्था के बारे में उपायुक्त ने विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 20 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-67

 दिनांक- 20 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-67


#corona updates-:

=============================*

Date-20/01/2022_Day-THURSSDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-211 

(आरटीपीसीआर से-158,ट्रूनेट से-21,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -32)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-180 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-494 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-6406 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-4281 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

Wednesday, 19 January 2022

दिनांक- 19 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0066

 दिनांक- 19 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0066


संपत्ति में हिस्सा मांगा तो चाचा ने दी जान से मारने की धमकी


बालिका ने सीडब्ल्यूसी से लगायी सुरक्षा और देखभाल की गुहार


समिति ने बालिका के चाचा व चचेरे भाई को भेजवाया नोटिस


बाल कल्याण समिति ने संपत्ति विवाद के कारण अपने पैत्रिक घर से बेदखल की गयी बालिका के मामले को गंभीरता से लिया है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिन्नरगढ़िया पंचायत क्षेत्र की इस बालिका ने अपने चाचा और चचेरे भाई पर पैत्रिक संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उसे जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करते हुए समिति से सुरक्षा और देखभाल का अनुरोध किया है। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी ने इस मामले की सुनवायी करते हुए बालिका और उसके नाना का बयान दर्ज किया। नाना ने बताया कि बालिका को उसके चाचा और चाचा के बेटे ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। उन्होंने ग्राम प्रधान के माध्यम से इस मामले के निष्पादन का प्रयास किया पर पंचायती में चाचा नहीं आया। वह बालिका को उसका अधिकार दिलाना चाहते हैं। बालिका ने बताया कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। वर्ष 2017 में उसकी मां और 2018 में उसके पिता की मृत्यु हो गयी। इसके बाद वह अपने नाना के घर में रहने लगी। गांव में उसकी पैत्रिक संपत्ति है और उसके पिता और चाचा का अपना अलग-अलग मकान है। वह जब अपने पिता के घर में रहने के लिए गयी तो उसके चाचा और चचेरे भाई ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। बालिका ने बताया कि पैत्रिक संपत्ति को पाने के लिए उसने ग्राम प्रधान से संपर्क किया। ग्राम प्रधान ने दिसम्बर 2021 में इस बाबत पंचायत बुलायी पर उसका चाचा उसमें शामिल नहीं हुआ। बालिका ने समिति को बताया कि वह पांचवी कक्षा तक पढ़ी है और आगे पढ़ाई करना चाहती है। बालिका के आग्रह पर समिति ने उसे उसके नाना के साथ घर भेज दिया। समिति ने इस मामले की इन्क्वायरी शुरू करते हुए 29 जनवरी 2022 को बालिका के चाचा और चचेरे भाई को समिति के समक्ष उपस्थित करवाने के लिए शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी को पत्र जारी किया है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 19 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0065

 दिनांक- 19 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0065


#corona updates-:

=============================*

Date-19/01/2022_Day-WEDNESDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-118 

(आरटीपीसीआर से-88,ट्रूनेट से-16,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -14)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-184 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-463 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-6195 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-4928 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 19 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0064

 दिनांक- 19 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0064


फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका के आधारभूत संरचना के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।


इस दौरान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष नए बच्चों का एडमिशन होना है।इसे ध्यान में रखते हुए कई सुविधाओं को बहाल करने की आवश्यकता है।ताकि नए बच्चों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है। विभिन्न विभागाध्यक्ष ने विभाग की समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया।उपायुक्त ने कहा कि होस्टल मेन्टेन्स का कार्य  जल्द से जल्द प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द पूरा करें।कहा कि अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जो भी अत्याधुनिक सुविधा है उसे चिन्हित करते हुए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में सुविधा उपलब्ध करायी जाय।होस्टल का मेश के कार्य को आवंटन प्राप्त कर पूरा करें साथ ही बच्चों के ट्रांसपोर्ट के लिए बस एवं अन्य व्यवस्था हेतु उपायुक्त स्तर से विभाग से पत्राचार कर आवंटन प्राप्त करें।


इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकल कॉलेज के पुस्तकालय में पुस्तकों की काफी कमी है जिससे शिक्षण का कार्य प्रभावित होता है।उपायुक्त ने कहा कि जितने भी किताबों की आवश्यकता है उन पुस्तकों के लिए आर्डर प्लेस करें,राशि की कोई कमी नहीं होगी।साथ ही लैपटॉप,डेस्कटॉप,फ्रिज आदि के लिए भी राशि की मांग करें आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे उपलब्ध करा दिया जाएगा।उन्होंने निदेश दिया कि इंडोर स्टेडियम के लिए जमीन की मांग करें जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित करते हुए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 19 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0063

 दिनांक- 19 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0063


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेट्रोल सब्सिडी योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दुमका से इस योजना का शुरुआत किया जाना है।इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग तथा आपूर्ति विभाग आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड में कार्य करें।योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए चिन्हित करते हुए रजिस्ट्रेशन किया जाय साथ ही आवेदन की जांच करते हुए स्वीकृत भी किया जाय।


उपायुक्त ने कहा कि प्रखंडवार दो पहिया वाहनों की सूची परिवहन कार्यालय से प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाय।वैसे वाहन जो किसी अपराध में जब्त किया गया है वैसे वाहनों को योजना का लाभ नहीं मिले इसे सुनिश्चित करें।लाल,पीला तथा हरा राशन कार्डधारी इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं।


उपायुक्त ने कहा कि पेट्रोल सब्सिडी योजना गरीबों की योजना है।इसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के एमओ पूरी तत्परता से कार्य करते हुए 19 से 25 जनवरी तक अधिक से अधिक दो पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ प्रदान करने हेतु करें।साथ ही योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने का कार्य करे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 18 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0062

 दिनांक- 18 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0062

===========================

सीडब्ल्यूसी ने बाल विवाह करनेवाली बालिका को माता के हवाले किया

08 दिसम्बर को रामपुरहाट से रेस्क्यू की गयी थी शिकारीपाड़ा की बालिका

जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय बालिका ने घर से भागकर रामपुरहाट में एक नाबालिग के साथ विवाह कर ली थी, जिसे वहां चाइल्डलाइन के माध्यम से रेस्क्यू किया गया था। इस बालिका को मंगलवार को दुमका चाइल्डलाइन की टीम सदस्य शांतिलता हेम्ब्रम ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया। चाइल्उलाइन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुदूसन सिंह ने बताया कि बाल विवाह के इस मामले में चाइल्डलाइन के पहल पर पश्चिम बंगाल के वीरभुम जिला की पुलिस ने बालिका का रेस्क्यू करवाया था और उसे वहां के सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। दुमका चाइल्डलाइन की टीम ने बालिका का सोसल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट वीरभूम के सीडब्ल्यूसी को उपलब्ध करवा दिया था। सीडब्ल्यूसी ने सुनवायी के दौरान बालिका को नवीन नामक संस्था द्वारा संचालित बाल गृह (बालिका) में रखा था। बालिका के दुमका जिला का निवासी होने के आधार पर उसके केस को ट्रान्सफर कर दुमका सीडब्ल्यूसी भेजा गया है। दुमका सीडब्ल्यूसी के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजय लक्ष्मी ने इस मामले की सुनवायी करते हुए बालिका और उसकी मां का बयान दर्ज किया। बालिका ने बताया कि रामपुरहाट के नाबालिग लड़के से उसकी फोन पर दोस्ती हो गयी थी। वह उसके साथ घर से भाग कर रामपुरहाट चली गयी और 6 दिसम्बर 2021 को दोनों ने काली मंदिर में शादी कर ली। 08 दिसम्बर को चाइल्डलाइन के पहल पर उसे रेस्क्यू कर 17 जनवरी 2022 तक वहां के बालिका होम में रखा गया और फिर दुमका भेज दिया गया। बालिका ने कहा कि वह अपनी मां के साथ घर जाना चाहती है। उसकी मां ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है। बेटी ने घर से भागकर एक लड़के से शादी कर ली जिसके बारे में उसे चाइल्डलाइन से जानकारी मिली। मां ने समिति को भरोषा दिलाया कि वह बेटी को अच्छे तरीके से रखेगी और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देगी। समिति ने मां के साथ बेटी को घर भेज दिया और 19 फरवरी 2022 को उसे पुनः समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया। डीसीपीओ प्रकाश चंद्रा ने बताया कि बाल विवाह अमान्य’ विवाह है। यानी यह एक ऐसी शादी, जो हुई ही नहीं है, यानी ऐसी शादी शुरू से ही क़ानून की निगाह में वैध नहीं है। बाल विवाह करवाने वाले व्यक्ति (वयस्क) या ऐसे विवाह को करवाने में मदद करने वालों और इसे बढ़ावा देनेवालों को 2 साल की कारावास की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है। यदि किसी को भी बाल विवाह की कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना चाइल्डलाइन को फोन नंबर 1098 पर या बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह बीडीओ को इसकी सूचना दे सकते हैं।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 18 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0061

 दिनांक- 18 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0061


घर से भागी बच्ची को सीडब्ल्यूसी ने परिवार को सौंपा

पाकुड़ सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को भेजा था दुमका

दुमका के बाल कल्याण समिति के समक्ष मंगलवार को दो मामले आये जिनमें से एक बच्ची घर से भाग गयी थी जबकि दूसरी बच्ची ने घर से भाग कर बाल विवाह कर लिया था। समिति ने जांच की प्रक्रिया शुरू करते हुए दोनों बच्चियों को उनके परिवार के साथ घर भेज दिया। पाकुड़ चाइल्डलाइन के द्वारा रानीश्वर थाना क्षेत्र की एक 12 वर्षीय बच्ची को पाकुड़ सीडब्ल्यूसी से लाकर दुमका सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालिका ने अपने बयान में बताया कि उसके माता-पितो दोनों की मृत्यु हो चुकी है। गर्मियों के मौसम में वह अपने मौसा-मौसी के घर पाकुड़ गयी थी। दो माह पहले से उसके मौसा-मौसी उससे घर का काम करवाने लगे। काम नहीं करने पर मौसा व मौसी समेत घर के सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके चेहरे, हाथ और पांव में जख्म आये जिससे वह मौसा के घर से भाग गयी। चाइल्डलाइन टीम की आरती देवी एवं शिवनाथ भंडारी ने बताया कि उसे भटकते हुए पाने पर चाइल्डलाइन ने पाकुड़ नगर थाना को उसकी रिपोर्ट की और फिर पाकुड़ सीब्ल्यूसी के समक्ष बच्ची को प्रस्तुत किया। बच्ची का पाकुड़ में इलाज भी करवाया गया। पाकुड़ सीडब्ल्यूसी ने बच्ची के मामले की सुनवाई करते हुए जांच में उसे दुमका जिला का निवासी पाने पर केश को ट्रान्सफर करते हुए दुमका सीडब्ल्यूसी भेज दिया। बालिका के भाई ने बताया कि वह शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है, वह तीन भाई और एक बहन है। उसे बहन के मौसा के घर से गायब होने की खबर मिली थी, बाद में पता चला कि बहन मिल गयी है। पाकुड़ सीडब्ल्यूसी के कार्यालय में जाकर वह अपनी बहन से मिला तो उसने बताया कि मौसी-मौसा ने काम नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की थी, इसलिए वह उनके घर से भाग गयी थी। उसने बहन को घर ले जाने और उसकी अच्छे तरीके से देखभाल करने का समिति को विश्वास दिलाया जिसपर समिति ने बालिका को उसके भाई के साथ घर भेज दिया। समिति की बैठक में सीडब्ल्यूसी सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी शामिल हुई। समिति ने बालिका को 12 फरवरी को प्रस्तुत करने को कहा है ताकि वह यह जान सके कि बच्ची की ठीक तरह से देखभाल की जा रही है या नहीं।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 18 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-60

 दिनांक- 18 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-60


आज मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग के तहत किए जा रहे कार्यो में तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें। इसके लिए जिले के सभी अधिकारी अपनी जिम्मवारियों का निष्ठा से निर्वहन करें।

बैठक में  स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर कई निर्देश दिए। उपायुक्त ने नीति आयोग के तय मापदंडों की विभागवार समीक्षा की। कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूरा कराएं। 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा क्रम में निर्धारित मानकों के अनुसार बच्चों का टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती महिलाओं का निबंधन कराने का निर्देश दिया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित दवा एवं व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

जिला समाज कल्याण विभाग को बच्चों के टीकाकरण, आंगनबाड़ी में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया। 

जिला पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 18 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-59

 दिनांक- 18 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-59


#corona updates-:

=============================*

Date-18/01/2022_Day-TUESDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-145 

(आरटीपीसीआर से-108,ट्रूनेट से-23,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -14)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-41 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-529 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-6077 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-4468 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

Monday, 17 January 2022

दिनांक- 17 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0058

 दिनांक- 17 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0058


आज सोमवार को किसान विद्यापीठ परिसर दुमका में जिला कृषि कार्यालय के द्वारा जिला स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। इस कर्मशाला में मुख्य रूप से संयुक्त कृषि निदेशक, अजय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, सवन गुड़िया जिला पशुपालन पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, आत्मा दुमका डा० दिवेश कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक सहायक तकनिकी प्रबंधक, जनसेवक आदि उपस्थित थे।


संयुक्त कृषि निदेशक संताल परगना परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में रबी फसल का आच्छादन बढाना होगा एवं गरमा फसल पर विशेष ध्यान देना होगा जिससे कृषकों की आमदनी को बढ़ाया जा सके। दूसरे राज्यों की तुलना में झारखंड में कृषक रासायनिक उर्वरक का प्रयोग काफी कम करते है। झारखंड राज्य में कृषकों को जैविक खेती की ओर ज्यादा ध्यान देना होगा । उन्होने सभी प्रसार कर्मी को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा कृषकों तक पहुँचाने का आहवान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत टपक सिचाई एवं स्पिंकलर सिंचाई यंत्रों पर 90 प्रतिशत तक अनुदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इन सिंचाई यंत्रों का प्रयोग कर किसान कम पानी में ज्यादा से ज्यादा फसलों की सिंचाई कर सकते हैं एवं 40 प्रतिशत पानी का बचत भी होता है। उन्होंने जिले में चल रही अन्य योजनाओं के लक्ष्य एवं विभिन्न फसलों के आच्छादन के बारे में जानकारी दी ।


जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया द्वारा जिले में चल रही केन्द्र प्रायोजित एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । जिला पशुपालन पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।आत्मा दुमका के परियोजना निदेशक डा० दिवेश कुमार सिंह द्वारा रबी फसल में लगने वाले मुख्य कीटों एवं बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 17 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0057

 दिनांक- 17 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0057


#corona updates-:

=============================*

Date-17/01/2022_Day-MONDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-165 

(आरटीपीसीआर से-128,ट्रूनेट से-17,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -20)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-119 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-425 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-5932 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-5236 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दुमका 17 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0056

 दुमका 17 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0056


उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना राज्य के NFSA (National Food Security Act) अथवा ISFSS (Jharkhand State Food Security Scheme) राशन कार्डधारियों को दो पहिया वाहन में उपयोग हेतु पेट्रोल में सब्सिडी दिया जाना है। इस योजना का शुभारंभ दुमका जिला से किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के लाभ हेतु आवेदक मोबाईल App के माध्यम से आवेदन करेंगे। 


आवेदन हेतु अर्हता:-


1.आवेदक को राज्य के NFSA अथवा JSFSS का राशन कार्डधारी होना चाहिए।

2.राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का Verified Aadhar संख्या अंकित होना चाहिए। 


3.आवेदक के आधार से Linked बैंक खाता संख्या एवं मोबाईल संख्या अद्यतन होना चाहिए। 


4.आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए। 


5.आवेदक का दो पहिया वाहन झारखण्ड राज्य में निबंधित होना चाहिए। 


6.आवेदक को अपना राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालना होगा, जिसके उपरांत उनके आधार  सीडेड मोबाईल संख्या पर OTP जायेगा। 


7.OTP Verification के उपरांत आवेदक राशनकार्ड में अपना नाम Select करते हुए वाहन संख्या एवं Driving Licence डालेंगे। 


8.वाहन संख्या जिला परिवहन पदाधिकारी के Login में जायेगा, जिसे जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जायेगा। 


9.Verify होने के पश्चात् सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के Login में जायेगी। 


उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी जिला-दुमका को निदेश दिया  कि वे अपने-अपने प्रखण्ड अन्तर्गत अधिक से अधिक आवेदकों का निर्धारित मोबाईल App के माध्यम से संग्रहित विहित प्रपत्र में कराना तथा पंजीकरण की स्थिति में लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि पंजीकरण के पश्चात लाभुक App के माध्यम से सब्सिडी हेतु दावा कर सकें साथ ही सभी पंजीकृत सूची को जिला आपूर्ति कार्यालय, दुमका को उपलब्ध करायेगे। 


सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जिला-दुमका संबंधित प्रखण्ड के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। वे प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को सहयोग हेतु पंचायतवार पंचायत सचिव / जनसेवक को प्रतिनियुक्त करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त कर्मी पंचायत अन्तर्गत कार्यरत जन वितरण प्रणाली बिक्रेता से सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक आवेदकों का पंजीकरण निर्धारित मोबाईल App से कराना सुनिश्चित करेंगे।



==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 17 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0055

 दिनांक- 17 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0055


उपायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 सैंपल कलेक्शन,होम आइसोलेशन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को चिन्हित करते हुए होम आइसोलेशन किट ससमय पहुंचायी जाय।पर्याप्त संख्या में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।संक्रमित मरीजों का प्रत्येक दिन वीडियो कंसल्टेशन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाय। साथ ही अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई महसूस होती है तो उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जाए।कहा कि जिले के सभी एक्टिव केस की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से की जाय।ऐसे लोगों की सूची बनायी जाय जो किसी अन्य जिले के हैं तथा जांच में कोविड-19 संक्रमित पाये गए हैं।


इस दौरान उन्होंने जिले के 39 केंद्रों पर आयोजित कोविड-19 सैंपल कलेक्शन कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निदेश दिया।कहा कि जांच के दौरान जांच दल सभी आवश्यक सुरक्षा को ध्यान रखेंगे।अगर जाँच स्थल पर एक ही समय पर अधिक संख्या में लोग पहुँच जाते हैं तो लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे इसे सुनिश्चित करेंगे।


ज्ञात हो कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इन जगहों पर सैंपल कॉलेक्शन किया जाना है।

 दुमका सदर प्रखंड के सदर प्रखंड परिसर,वीर कुंवर सिंह चौक, पुराना सदर अस्पताल(आँख विभाग), फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल(आईसीयू के सामने), फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ओपीडी), नया थाना परिसर मसानजोर, रेलवे स्टेशन दुमका(7 AM TO 10 AM & 6 PM TO 8 PM), दुधनी टावर चौक (पेट्रोल पंप के निकट(,डंगालपड़ा शिव मंदिर चौक,बेसिक स्कूल रासिकपुर,बस स्टैंड (8 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक)


सरैयाहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट, महादेवगढ़ सीमा चेकपोस्ट, हंसडीहा चौक


रानीश्वर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानेश्वर, महेशखला सीमा चेकपोस्ट,दिगुली सीमा चेकपोस्ट, आसनबनी बाजार


काठीकुंड प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारगंज, पंचायत भवन झिकरा


शिकारीपाड़ा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा,पताबाड़ी चौक


मसलिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया,दलाही चेकपोस्ट,निश्चितपुर मोड़


जरमुंडी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी, तालझारी चेक पोस्ट,बासुकिनाथ मंदिर


जामा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा, महारो चौक जामा,कैराबानी चेक पोस्ट


रामगढ़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़,प्रखंड परिसर रामगढ़, नोनीहाट बाजार रामगढ़


गोपीकांदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर, स्वास्थ्य उपकेंद्र खरौनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गापुर

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



Sunday, 16 January 2022

दिनांक- 16 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0054

 दिनांक- 16 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0054


इन जगहों पर होगा कोविड-19 का सैंपल कलेक्शन:-


समय:- 10AM to 4PM


दुमका सदर प्रखंड के सदर प्रखंड परिसर,वीर कुंवर सिंह चौक, पुराना सदर अस्पताल(आँख विभाग), फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल(आईसीयू के सामने), फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ओपीडी), नया थाना परिसर मसानजोर, रेलवे स्टेशन दुमका(7 AM TO 10 AM & 6 PM TO 8 PM), दुधनी टावर चौक (पेट्रोल पंप के निकट(,डंगालपड़ा शिव मंदिर चौक,बेसिक स्कूल रासिकपुर,बस स्टैंड (8 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक)


सरैयाहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट, महादेवगढ़ सीमा चेकपोस्ट, हंसडीहा चौक


रानीश्वर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानेश्वर, महेशखला सीमा चेकपोस्ट,दिगुली सीमा चेकपोस्ट, आसनबनी बाजार


काठीकुंड प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारगंज, पंचायत भवन झिकरा


शिकारीपाड़ा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा,पताबाड़ी चौक


मसलिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया,दलाही चेकपोस्ट,निश्चितपुर मोड़


जरमुंडी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी, तालझारी चेक पोस्ट,बासुकिनाथ मंदिर


जामा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा, महारो चौक जामा,कैराबानी चेक पोस्ट


रामगढ़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़,प्रखंड परिसर रामगढ़, नोनीहाट बाजार रामगढ़


गोपीकांदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर, स्वास्थ्य उपकेंद्र खरौनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गापुर

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 16 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0053

 दिनांक- 16 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0053


#corona updates-:

=============================*

Date-16/01/2022_Day-SUNDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-38 

(आरटीपीसीआर से-0,ट्रूनेट से-32,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -6)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-304 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-379 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-5767 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-3260 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 16 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0052

 दिनांक- 16 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0052


उपायुक्त दुमका के दिशा-निर्देश पर माह सितम्बर 2021 में भेंगी मोड़ (काजू बगान)  प्रखण्ड रामगढ़ के पंचायत बौड़िया में अवस्थित मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित 15 तालाबों में मत्स्य पालन के दृष्टिकोण से जिला मत्स्य पदाधिकारी, दुमका द्वारा क्षेत्रीय प्रभारी के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरान्त तालाब के लाभुकों के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ एवं BPO, रामगढ़, रोजगार सेवक, बौडिया पंचायत एवं अघोहस्ताक्षरी की उपस्थिति में पंचायत भवन, बौड़िया में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मनरेगा तालाबों में मत्स्य पालन / मत्स्य बीज उत्पादन पर विशेष चर्चा कर सभी लाभुकों को उत्साहित करते हुए मत्स्य बीज उत्पादन / मत्स्य पालन हेतु उनके बीच सहमति बनाई गई थी एवं निर्णय लिया गया था कि वास्तव में बौड़िया में लाभुकों का एक SHG बनाकर उन तालाबों में मॉनसून के समय मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य सम्पादित करते हुए मत्स्य बीज बैंक के रूप में स्थापित किया जा सकता है। उन तालाबों में कुछ आवश्यक कार्य, यथा- सभी तालाबों में Inlet एवं Outlet की व्यवस्था, Downstream वाले बाँधों को सृदुढिकरण, कुछ तालाबों को जोड़कार उसे Rearing तालाब का आकार देना आदि करने से मत्स्य बीज उत्पादन अच्छे ढंग से हो पाएगा एवं आने वाले दिनों में बौड़िया के लिए मनरेगा योजना से निर्मित तालाबों में मत्स्य बीज उत्पादन कर एक मत्स्य बीज उत्पादन का केन्द्र के रूप में स्थापित करते हुए जिले में अपनी पहचान बनाएगा।


प्रयोगात्मक तौर पर प्रथम चरण में मत्स्य बीज उत्पादन के उपयुक्त समय मत्स्य अण्ड बीज (Fish Spawn ) संचयन का समय जुलाई माह के बीत जाने के उपरांत पाँच तालाबों में मत्स्य विभाग, दुमका द्वारा मनरेगा योजना से निर्मित तालाब में आवश्यक तैयारी के बाद 60 लाख Fish Spawn डालकर प्रत्यक्षण के तौर पर 8 लाख (अनुमानित) मत्स्य बीज तैयार कराया गया, जिससे वहाँ के लाभुक काफी उत्साहित दिखे एवं वे सभी इस काम को आगामी वर्ष से मत्स्य बीज उत्पादन के सीजन के प्रारंभ से करने के लिए इच्छाशक्ति को जागृत कर दृढ़संकल्पित हो रहे थे, इसी क्रम में उन्हें पुनः प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 16/01/2022 को क्षेत्रीय प्रभारी श्री सुशील हाँसदा के मार्गदर्शन व श्री राम प्रवेश केवट, मत्स्य मित्र रामगढ़ अचंल की उपस्थिति में द्वितीय चरण में उन्हीं तालाबों में ग्रास कॉर्प व कॉमन कार्प प्रजाति के 80 लाख मत्स्य अण्ड बीजों का संचयन कराया गया। इस दौरान सभी तालाब के मत्स्य कृषक मौके पर उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 16 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0051

 दिनांक- 16 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0051


कोविड-19 सैंपल कलेक्शन को लेकर उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।


उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव कार्यों के मद्देनजर प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 सैंपल जांच आवश्यक है। सैंपल कलेक्शन हेतु 39 कैंप लगाया गया है।सैंपल कलेक्शन स्थल पर अधिकारियों पुलिस बलों एवं मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।


उपायुक्त ने कहा कि सैंपल कलेक्शन जिस स्थल पर किया जाना है वहाँ सैंपल कलेक्शन दल ससमय उपस्थित रहे यह सैंपल कलेक्शन दल के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुनिश्चित करें।दल के किसी सदस्य के अनुपस्थिति की स्थिति में वरीय पदाधिकारी को सूचना दें।कहा कि सीमित समय के लिए सैंपल कलेक्शन किया जाना है इसलिए अधिक से अधिक सैंपल कलेक्ट किया जाय इसे सुनिश्चित करें।सैंपल कलेक्शन दल 150 सैंपल प्रतिदिन अवश्य कलेक्ट करें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी इसे सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि सैंपल कलेक्शन के दौरान भीड़ भाड़ की स्थिति होती है तो सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सैंपल कलेक्शन कार्य को संपादित किया जाय।किसी व्यक्ति में लक्षण अगर दिखाई देता है तो रैट के साथ आरटीपीसीआर और ट्रू नेट जांच अवश्य करें।


उपायुक्त ने कहा कि सैंपल कलेक्शन दल पूरी सुरक्षा के साथ सैंपल कलेक्शन के लिए जाए।संबंधित एमओआईसी जरूरी सामग्री सैंपल कलेक्शन दल को उपलब्ध कराएं।सैंपल कलेक्शन दल के साथ प्रतिनियुक्त पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।अगर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी सूचना जल्द से जल्द वरीय पदाधिकारी को दें।थाना प्रभारी,एमओआईसी अपने क्षेत्र में हो रहे सैंपल कलेक्शन स्थल का निरीक्षण समय समय पर अवश्य करें।


कहा कि अगर कोई व्यक्ति पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क के दिखाई दे तो उनका सैंपल अवश्य कलेक्ट किया जाय।प्रतिनियुक्त टीम ने अगर बूस्टर डोज़ नहीं लिया है और दोनों डोज़ लिए हुए उन्हें 9 महीने हो चुके हैं तो वे बूस्टर डोज़ अवश्य लें।


कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग,सर्विस प्रोवाइडर(दुकानदार),सरकारी व्यवस्था में काम करने वाले लोग का सैंपल प्राथमिकता के आधार पर कलेक्ट करें।


उपायुक्त ने कहा कि इस सैंपल कलेक्शन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।आम लोगों को जानकारी दें कि अब उन्हें कोविड-19 को जांच के लिये कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।घर के दरवाजे पर ही प्रशासन द्वारा कोविड-19 की जांच व्यवस्था की गयी है।किसी प्रकार की कोई समस्या हो यो तुरंत इसकी सूचना दें।


कहा कि जिस सैंपल कलेक्शन दल के द्वारा सबसे ज्यादा सैंपल कलेक्ट किया जाएगा साथ ही जिस सैंपल कलेक्शन दल के द्वारा सबसे अधिक पॉजिटिव सैंपल कलेक्ट किया जाएगा उन्हें जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्राइज एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 15 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0050

 दिनांक- 15 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0050


#corona updates-:

=============================*

Date-15/01/2022_Day-SATURDAY 


#अपनी सुरक्षा अपने हाथ, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें... 


■ आज प्राप्त हुए पॉजिटिव मामले-93 

(आरटीपीसीआर से-56,ट्रूनेट से-32,रेपिड एंटीजन टेस्ट से -5)

        

■ आज कुल रिकवर मामले-296 


■आज मृत्यु की संख्या-00 


■ अबतक कुल मृत्यु की संख्या-47 


■ वर्तमान में संक्रमित मामले-645 


■ अब तक कुल संक्रमित हुए मामले-5729 


■ आर टी पीसीआर, ट्रूनेट एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से आज कुल सैम्पल जमा हुए-3370 


■ #COVID-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर। 


■जिला कंट्रोल रूम नम्बर - 9508250080, 9934414404 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075