Sunday 9 January 2022

दुमका 07 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -23

 दुमका 07 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -23


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने कहा कि दुमका जिला में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसी स्थिति में कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम हेतु दुमका नगर परिषद एवं बासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ स्थलों को नियमित रूप सेनिटाईज कराने की आवश्यकता है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन अन्तर्गत भी निरन्तर रूप से सेनिटाईजर का छिड़काव डिस्इन्फेक्ट करना अत्यन्त आवश्यक है। 

उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, दुमका एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकिनाथ को निदेश दिया कि कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के रोकथाम एवं बचाव कार्यो के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कंटेनमेंट जोन सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों / वार्डों / कोविड केयर अस्पताल आदि जगहों पर निरन्तर रूप में सेनिटाईजर का छिड़काव कराना सुनिश्चित कराया जाए। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment