Thursday 27 January 2022

दिनांक- 22 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0075

 दिनांक- 22 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0075


उपायुक्त द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेट्रोल सब्सिडी योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक की गई।

उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका से यह महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया जायेगा। इस योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डधारियों को दिया जाना है। सभी पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिले, इसके राशन डीलर की मदद लेते हुए कार्य करें। सभी लाभुकों का रजिस्ट्रेशन नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या अन्य सुविधाजनक केंद्र पर कराया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी जिसके बाद सब्सिडी की राशि लाभुक को मिल सकेगी। इसमें राज्य के खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 एवं झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित लाभुक परिवारों, जिनके पास राज्य में निबंधित दो पहिया वाहन है, उसे पेट्रोल सब्सिडी के रूप में रूपये 250/- (दो सौ पचास रूपये मात्र) प्रतिमाह एकमुश्त DBT के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया तथा कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करे। 


उपायुक्त ने कहा कि पेट्रोल सब्सिडी योजना गरीबों की योजना है।इसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के एमओ पूरी तत्परता से कार्य करते हुए अधिक से अधिक दो पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ प्रदान करने हेतु करें।साथ ही योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने का कार्य करे।


इसी क्रम में उपायुक्त ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने योजना वार लंबित आवेदनों के अविलंब निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को कई निर्देश दिए। जिसमें आवास योजना, पेयजल, पेंशन, ई-श्रम इत्यादि के आवेदन शामिल है। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment