Sunday 9 January 2022

दिनांक- 5 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-011

 दिनांक- 5 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-011


उपायुक्त ने रानेश्वर प्रखंड के बिलकांधी पंचायत के मुरगुणी ग्राम के सिंचाई जलाशय योजना का निरीक्षण किया।


इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि बराज निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लें।स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर भूमि चिन्हित करने का कार्य किया जाय।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप सभी अपने स्तर पर बैठक कर लें ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहे।कहा कि बराज के निर्माण हो जाने से पाइप लाइन के माध्यम से कृषि हेतु पानी आसानी से सटे कई गांव को उपलब्ध हो सकेगा।खेतों में पानी की समस्या नहीं होगी।पेयजल की समस्या खत्म होगी।शुद्ध पेयजल हेतु फिल्टरेशन प्लांट की भी व्यवस्था की जायेगी।


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बराज के निर्माण हेतु जरूरी कार्य पूरा करते हुए निविदा निकालने का कार्य किया जाय।


इस दौरान उन्होंने रानेश्वर प्रखंड स्थित तातलोई गर्म जल कुंड का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पर्यटन स्थल के दृष्टिकोण से तातलोई के विकास हेतु कई आवश्यक निदेश दिया।उन्होंने अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि सूर्य कुंड की तरह इस गर्म जलकुंड का विकास किया जाय।उन्होंने कहा कि खर्च से संबंधित सहित अन्य प्रतिवेदन तैयार कर पर्यटन विभाग को भेजा जाए।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का अक्षरस: अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment