दिनांक- 21 जनवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-69
उपायुक्त दुमका ने कार्यालय कक्ष में सप्ताहिक जन शिकायत निराकरण में विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों से उनकी समस्याओं को सुना तथा निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। नोनीहाट दुमका के रहने वाले नवल किशोर साह ने कृषि ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि उनका पेशा कृषि कार्य है, कोरोना काल में आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है जिस कारण कृषि ऋण की आवश्यकता है। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को यथोचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने कोविड नियमों का पालन कर शारीरिक दूरी व फेस मास्क का उपयोग कर विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्य रूप से जमीन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,जमीन बंदोबस्त, पेयजल व राशन कार्ड से संबंधित मामले उपायुक्त के समक्ष रखे गए। उपायुक्त ने सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment