Sunday 16 January 2022

दिनांक- 16 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0052

 दिनांक- 16 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0052


उपायुक्त दुमका के दिशा-निर्देश पर माह सितम्बर 2021 में भेंगी मोड़ (काजू बगान)  प्रखण्ड रामगढ़ के पंचायत बौड़िया में अवस्थित मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित 15 तालाबों में मत्स्य पालन के दृष्टिकोण से जिला मत्स्य पदाधिकारी, दुमका द्वारा क्षेत्रीय प्रभारी के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरान्त तालाब के लाभुकों के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ एवं BPO, रामगढ़, रोजगार सेवक, बौडिया पंचायत एवं अघोहस्ताक्षरी की उपस्थिति में पंचायत भवन, बौड़िया में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मनरेगा तालाबों में मत्स्य पालन / मत्स्य बीज उत्पादन पर विशेष चर्चा कर सभी लाभुकों को उत्साहित करते हुए मत्स्य बीज उत्पादन / मत्स्य पालन हेतु उनके बीच सहमति बनाई गई थी एवं निर्णय लिया गया था कि वास्तव में बौड़िया में लाभुकों का एक SHG बनाकर उन तालाबों में मॉनसून के समय मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य सम्पादित करते हुए मत्स्य बीज बैंक के रूप में स्थापित किया जा सकता है। उन तालाबों में कुछ आवश्यक कार्य, यथा- सभी तालाबों में Inlet एवं Outlet की व्यवस्था, Downstream वाले बाँधों को सृदुढिकरण, कुछ तालाबों को जोड़कार उसे Rearing तालाब का आकार देना आदि करने से मत्स्य बीज उत्पादन अच्छे ढंग से हो पाएगा एवं आने वाले दिनों में बौड़िया के लिए मनरेगा योजना से निर्मित तालाबों में मत्स्य बीज उत्पादन कर एक मत्स्य बीज उत्पादन का केन्द्र के रूप में स्थापित करते हुए जिले में अपनी पहचान बनाएगा।


प्रयोगात्मक तौर पर प्रथम चरण में मत्स्य बीज उत्पादन के उपयुक्त समय मत्स्य अण्ड बीज (Fish Spawn ) संचयन का समय जुलाई माह के बीत जाने के उपरांत पाँच तालाबों में मत्स्य विभाग, दुमका द्वारा मनरेगा योजना से निर्मित तालाब में आवश्यक तैयारी के बाद 60 लाख Fish Spawn डालकर प्रत्यक्षण के तौर पर 8 लाख (अनुमानित) मत्स्य बीज तैयार कराया गया, जिससे वहाँ के लाभुक काफी उत्साहित दिखे एवं वे सभी इस काम को आगामी वर्ष से मत्स्य बीज उत्पादन के सीजन के प्रारंभ से करने के लिए इच्छाशक्ति को जागृत कर दृढ़संकल्पित हो रहे थे, इसी क्रम में उन्हें पुनः प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 16/01/2022 को क्षेत्रीय प्रभारी श्री सुशील हाँसदा के मार्गदर्शन व श्री राम प्रवेश केवट, मत्स्य मित्र रामगढ़ अचंल की उपस्थिति में द्वितीय चरण में उन्हीं तालाबों में ग्रास कॉर्प व कॉमन कार्प प्रजाति के 80 लाख मत्स्य अण्ड बीजों का संचयन कराया गया। इस दौरान सभी तालाब के मत्स्य कृषक मौके पर उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment