Sunday 9 January 2022

दुमका 07 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -26

 दुमका 07 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -26


उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक...

==============================================

होम आइसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव मरीजों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दी जाएगी चिकित्सीय सलाह...

=============================================

उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में कोविड की तीसरी लहर के रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदम एवं तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम कोविड-19 की वजह से जिन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है उनके आश्रितों को ₹50000 मुआवजा राशि के रूप में दिए जाने के बिंदु पर चर्चा की गई। जिला अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण से कुल 47 व्यक्तियों की मौत हुई थी उपायुक्त ने बताया कि 47 व्यक्तियों में से 34 व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा की राशि उपलब्ध करा दी गई है। शेष आश्रितों का

आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई कर मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। 


उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें। अधिक से अधिक लोगों  का कोविड जांच हो इसके लिए ब्लॉक स्तर पर भी कोविड सैंपल कलेक्शन फैसिलिटी को और भी स्ट्रांग किया जाएगा। 

लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें भीड़भाड़ वाले स्थानों हाट बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराएं, लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की कि हमें अत्यधिक सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने,शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।

उन्होंने बीडीओ एवं एमओआईसी को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर लगाया जाए। 

  होम आइसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव मरीजों को कोविड किट पहुंचाया जाए साथ ही वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उन्हें कोविड से संबंधित आवश्यकता अनुसार इंस्ट्रक्शन दिया जाए। 


बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, दुमका, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment